
अभिनेता टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमे वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।अब टाइगर अपनी एक्शन फ्रेंचाइजी ‘बागी’ की चौथी किस्त लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए टाइगर ने एक बार फिर निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाया है।अब दिग्गज अभिनेता संजय दत्त फिल्म ‘बागी 4’ की स्टार कास्ट मे शामिल हो गए हैं।
अगले साल 5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म ‘बागी 4’ से संजय की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।इस फिल्म के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने ‘भजरंगी’ और ‘वेधा’ जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।’बागी 4′ को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।बता दें ‘बागी’ 2016 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2018 में और तीसरा भाग 2020 में आया था।