
*नए साल के मौके पर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़क, 14 हज़ार से ज्यादा पुलिस कर्मियों की होगी चप्पे चप्पे पर नजर*
नए साल के मौके पर 8 एडिशनल कमिश्नर,29 डीसीपी दर्ज के अधिकारी,53 एसीपी, 2184 पुलिस अधिकारी और 12,048 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे,कुल 14 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात की जाएंगे।





