कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस में मुंबई में FIR दर्ज यूपी पुलिस को ट्रांसफर किया गया मामला

Date:

Share post:

मुंबई। कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मामला दर्ज किया. सूत्रों के मुताबिक सुनील पाल की शिकायत के आधार पर बीती रात मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर लिया. इसके बाद मामले को आगे की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में स्थित लालकुर्ती पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया है. यह FIR 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 138, 140(2), 308(2), 308(5), 3(5) के तहत दर्ज की गई है. सुनील पाल के मुताबिक यह घटना 2 दिसंबर शाम साढ़े छह बजे से लेकर 3 दिसंबर की शाम 8 बजे के बीच की है. सुनील पाल ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि जब वह मेरठ में कॉमेडी शो करने गए थे तब उनका 5 से 6 लोगों ने अपहरण कर लिया था.परफॉर्म करने के लिए बुलाया, कर लिया अपहरण करने वालों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और इस तरह से डरा कर सुनील पाल से 8 लाख रुपये की वसूली भी की. हाल में एक इंटरव्यू में सुनील पाल ने कहा था कि उन्हें हरिद्वार में एक जन्मदिन में परफॉर्म करने के लिए कॉल आया था. यह कॉल अपहर्ताओं ने किया था. उनकी टिकट बुक की गई थी. उन्हें इवेंट के लिए कार दी गई थी लेकिन दिल्ली में बीच रास्ते कार बदल दी गई थी. वापसी के लिए भी बुक कर दी थी फ्लाइट सुनील पाल ने बताया था कि कार बदले जाने पर वह डर गए थे. कार में बिठाने वालों ने 20 लाख रुपये की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मैंने 10 लाख तक देने की बात की. ट्रांजैक्शन करवाया और दोस्तों के जरिए पैसे मंगवाए. उन्हें 10 लाख रुपये चाहिए थे और 8 लाख पूरे हो गए थे. पैसे लेने के बाद सुनील पाल से कहा गया कि उन्हें रिहा कर दिया जाएगा और उनके लिए फ्लाइट बुक कर दी है. एयरपोर्ट तक आंखों पर पट्टी बांधकर रखी गई थी.

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...