दिल्ली दरबार में अरदास लेकर पहुंचे एकनाथ

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनके बेटे श्रीकांत शिंदे ने भी पीएम से मुलाकात की। श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र की कल्याण सीट से लोकसभा सांसद हैं। श्रीकांत शिंदे की पत्नी वृषाली शिंदे भी उनके साथ थीं। शिंदे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने गए। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और विभागों के बंटवारे के बाद एकनाथ शिंदे पहली बार दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। जिसको लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक हल्कों में चर्चा है गृह विभाग न मिलने से रुष्ट एकनाथ दिल्ली दरबार अरदास लेकर गए थे! हालांकि मुलाकात के बाद शिंदे ने इसके पीछे कुछ और कारण बताया है।

सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें डिप्टी सीएम शिंदे ने एक्स पर पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात महाराष्ट्र में मिले रिकॉर्ड जनमत और महायुति सरकार के गठन के बाद हुई। विकसित भारत के पथ पर राज्य के योगदान पर चर्चा हुई। दोनों सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे और वृषाली शिंदे मौजूद रहे।

मुलाकात पर क्या बोले डिप्टी सीएम ?

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार बन गई है। मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। हम आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में और उनके आशीर्वाद से राज्य में काम कर रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र को लेकर खुशी जाहिर की। हमने उनसे महाराष्ट्र के भविष्य को लेकर चर्चा की। हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ फिर से पीएम से मिलेंगे।

Related articles

नागपुर और अमरावती जिलों मेंबिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के कार्यों को तेज करें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,नागपुर और अमरावती जिलों में उद्योग, आवासीय प्रकल्प और वाणिज्यिक क्षेत्रों के कारण बिजली...

🎬 📽️ आर.एल.जी. प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎤 प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच”बहस बनाम प्रेम – एक सोच जो जिंदगी बदल दे”🗣️ वक्ता: राजेश लक्ष्मण गावड़े जी...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 प्रारंभिक पंक्तियाँ – "बहस का मतलब – मैं सही, तू...

🙏 शोक समाचार एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) हम अत्यंत दुःख और भारी मन से सूचित कर रहे...

📽️ RLG प्रोडक्शन प्रस्तुत करता है🎬 प्रेरणादायक संदेश🎤 वक्ता: राजेश भट्ट साहब (Bollywood Director & Writer)🌟 शीर्षक: “वर्तमान का पुरुषार्थ ही भविष्य का निर्माण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🪔 प्रारंभिक संदेश:"वर्तमान में जैसा पुरुषार्थ कर रहे हैं, वही...