फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को 12 घंटे बंधक बनाकर दी गईं यातनाएं बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने किया खुलासा

Date:

Share post:

मुंबई। फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में बुलाने के बहाने अपहरण का शिकार होना पड़ा. उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने बताया कि 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया, जो उन्हें मेरठ ले जाने वाली थी. लेकिन कार दिल्ली के बाहरी इलाकों, संभवत बिजनौर की तरफ मोड़ दी गई. अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान को लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. जब वह पूरी रकम नहीं दे सके, तो उनके और उनके बेटे के खातों से 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए.

मुश्ताक खान 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा सुबह के वक्त अज़ान की आवाज़ सुनकर मुश्ताक ने अनुमान लगाया कि पास में एक मस्जिद होगी. मौका देखकर वह उस घर से भाग निकले और मस्जिद में मदद मांगी. स्थानीय लोगों की सहायता से वह सुरक्षित वापस मुंबई पहुंच गए. शिवम यादव ने कहा कि उनके पास फ्लाइट टिकट, बैंक ट्रांसफर के सबूत और एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं. उन्होंने बिजनौर में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपये ट्रांसफर कराएइस घटना की तुलना हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुए अपहरण से की जा रही है. दोनों मामलों में काफी समानताएं हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि एक संगठित गिरोह इन घटनाओं के पीछे हो सकता है. फिल्म स्त्री 2 के अभिनेता मुश्ताक खान फिलहाल ठीक हैं और जल्द ही मीडिया को इस घटना पर बयान देंगे.

Related articles

निर्देशक अर्जुन राज की फिल्म “खेल पासपोर्ट का” का ट्रेल रिलीज़ मुंबई में।

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) मुंबई, 19अप्रैल। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अर्जुन राज...

मुंबईकरों को अब पहले से मिलेगी पेड़ों की छंटाई की जानकारी

21 अप्रैल 2025 से वार्ड ऑफिस के सूचना फलक और सोशल मीडिया पर जारी होगा शेड्यूल बरसात से पहले...

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई धर्म में एक महत्वपूर्ण पवित्र दिन है, जो प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) के क्रूस पर बलिदान और मृत्यु...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) यह दिन ईस्टर संडे से पहले आने वाला शुक्रवार है...