यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत ३५ मामलों पर सुनवाई*

Date:

Share post:

मुंबई, *पी.वी.आनंदपद्मनाभन* – महाराष्ट्र राज्य अधिकार संरक्षण आयोग के वर्ली स्थित कार्यालय में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत तथा निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (आरटीई) अधिनियम २००९ के तहत प्राप्त शिकायतों पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत ३५ मामलों पर सुनवाई की

इसमें मुख्य रूप से पॉक्सो कानून के अंतर्गत प्राप्त शिकायतें शामिल थी. इस अवसर पर मुंबई शहर तथा उपनगर परिसर से संबंधित पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, उपस्थित थे. साथ ही शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी एवं पाठशालाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

सनवाई के लिए रखे गए लगभग सभी मामलों में पुलिस द्वारा समय सीमा के भीतर आरोपपत्र दायर किए गए जिसको लेकर आयोग ने पुलिस की प्रशंसा की. यह सभी मामले मौजूदा स्थिति में न्यायालय में लंबित है. इस पर उपाय के रूप में आयोग शीघ्र ही मार्गदर्शन तत्व तथा सिफारिश जारी करेगा. इसके कारण कानून का दुरुपयोग करने वालों पर नियंत्रण भी प्राप्त होगा और समय भी बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा.

महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एडवोकेट सुशिबेन शाह, आयोग के सदस्य एडवोकेट संजय सेंगर, एडवोकेट नीलिमा चौहान, सायली पालखेडकर, एडवोकेट प्रज्ञा खोसरे की मौजूदगी में सुनवाई की गई.

इस सुनवाई में मुख्य रूप से पॉक्सो कानून के तहत प्राप्त शिकायतों का समावेश था साथ ही आयोग के पास दर्ज की गई अनेक शिकायत झूठी पाई गई. विशेष पुलिस निरीक्षक, महिला एवं बाल कल्याण अत्याचार प्रबंध विभाग, मुंबई कार्यालय की ओर से पुलिस उप- अधीक्षक सारा अभ्यंकर मौजूद थी.

Related articles

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक में 15 परियोजनाओं की समीक्षा की ,परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को प्राथमिकता दें• मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

पी.वी.आनंदपद्मनाभनमुंबई,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज वॉर रूम बैठक में पिछली बैठकों में समीक्षा किए गए 18 परियोजनाओं और...

IGL Row: SC ने कहा- रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ जांच पूरी, बढ़ाई गई गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा

Ranveer Allahbadia: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्या कांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने...

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या का मामला 20 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) नीचे इस मामले का विस्तृत विवरण दिया गया है:घटना का...

Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन झूमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 800 अंक उबरा, निफ्टी 24100 के पार

इससे पहले बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96...