
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति खेमे में गहमागहमी है. विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीट पाने की कोशिश कर रही है. इस बीच बीजेपी की आज एक अहम बैठक होनी है. आगामी चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने भी कल एक बैठक की थी और पार्टी नेताओं से कहा था कि वो आगामी चुनाव के लिए तैयार रहे.MVA और NDA के घटक दल आज करेंगे बैठकमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बैठक करने जा रही है. बीजेपी की कोर कमिटी की आज शाम एक बड़ी बैठक होगी. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे अपने नेताओं के साथ बैठकर विधानसभा चुनाव के लिए रणनीती तैयार करेंगे. विधानपरिषद चुनाव में वोटों का बटवांरा होने के बाद कांग्रेस कल बैठक करेगी.अजित पवार की बैठक खत्मअजित पवार ने भी आज पुणे में एनसीपी पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक की. पिंपरी चिंचवड़ में अजित पवार के साथ पदाधिकारियों की बैठक खत्म हो गई. 21 जुलाई को अजित पवार पिंपरी चिंचवड़ में पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. इस बैठक की जिम्मेदारी पूर्व विधायक विलास लांडे को है, इस बैठक में कुछ और फैसले लिए जाने की संभावना है. शरद पवार 20 जुलाई को पिंपरी चिंचवड़ में बैठक करने वाले हैं जिसके बाद अजित पवार बैठक करेंगे. इसलिए पिंपरी चिंचवड़ की राजनीति में अब चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई देखने को मिलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार गुट के कई नेताओं ने एनसीपी का साथ छोड़ दिया है. इसे लेकर भी एनसीपी अध्यक्ष कोई फैसला ले सकते हैं.शरद पवार भी करेंगे बैठकशरद पवार पुणे जाकर विधानसभा चुनाव की जानकारी लेंगे. उद्धव गुट मुंबई में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. शिवसेना (UBT) में युवाओं को मौका मिलने की संभावना है.