सनी देओल की बॉर्डर 2 की ऑफिशियल स्टार कास्ट का जल्द होगा एलान

Date:

Share post:

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी सनी देओल की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनने जा रहा है और अब यह घोषणा हुई है कि ‘बॉर्डर 2’ के स्टार कास्ट का ऐलान जल्दी किया जाएगा। बिनोय गांधी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले से ही ‘आयुष्मान खुराना’ और ‘दिलजीत दोसांझ’ का नाम सामने आ चुका है। अब देखना यह होगा कि ऑफिशियल स्टार कास्ट के अनाउंसमेंट के बाद इसमें और कौन से नए नाम जुड़ते हैं।

बॉर्डर 2 फिल्म की कहानी क्या होगी यह दर्शक जानना चाहते हैं, ऐसे में फिल्म से जुड़ी अब तक जो जानकारी सामने आई है, उस से यह पता चला है कि फिल्म की कहानी नए किरदारों के हिसाब से तैयार की जाने वाली है। हालांकि अपकमिंग फिल्म की कहानी पुरानी फिल्म की कहानी से आगे बढ़ते हुए नजर आएगी। खबर यह भी है कि असली लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी इसके लिए फिल्म मेकर तैयारी कर रहे हैं।

बॉर्डर फिल्म के 27 साल पूरा होने के मौके पर सनी देओल ने बॉर्डर 2 के जल्द शुरू होने का ऐलान किया था। इस दौरान सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके कैप्शन में लिखा था, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से।

सनी देओल के ऐलान के बाद से ही फिल्म को लेकर दो नए नाम सामने आए, पहला नाम ‘आयुष्मान खुराना’ का था और दूसरा नाम ‘दिलजीत दोसांझ’ का था। अब यह दोनों किस भूमिका में सनी देओल के साथ नजर आएंगे यह देखना वाकई दिलचस्प होगा। लेकिन फिल्म में सनी देओल उसी भूमिका में होंगे जिसमें वह पहली फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्त मिलकर करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह के जिम्मे होगा। फिल्म 15 अगस्त 2025 या फिर 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...