सनी देओल की बॉर्डर 2 की ऑफिशियल स्टार कास्ट का जल्द होगा एलान

Date:

Share post:

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी सनी देओल की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बनने जा रहा है और अब यह घोषणा हुई है कि ‘बॉर्डर 2’ के स्टार कास्ट का ऐलान जल्दी किया जाएगा। बिनोय गांधी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले से ही ‘आयुष्मान खुराना’ और ‘दिलजीत दोसांझ’ का नाम सामने आ चुका है। अब देखना यह होगा कि ऑफिशियल स्टार कास्ट के अनाउंसमेंट के बाद इसमें और कौन से नए नाम जुड़ते हैं।

बॉर्डर 2 फिल्म की कहानी क्या होगी यह दर्शक जानना चाहते हैं, ऐसे में फिल्म से जुड़ी अब तक जो जानकारी सामने आई है, उस से यह पता चला है कि फिल्म की कहानी नए किरदारों के हिसाब से तैयार की जाने वाली है। हालांकि अपकमिंग फिल्म की कहानी पुरानी फिल्म की कहानी से आगे बढ़ते हुए नजर आएगी। खबर यह भी है कि असली लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी इसके लिए फिल्म मेकर तैयारी कर रहे हैं।

बॉर्डर फिल्म के 27 साल पूरा होने के मौके पर सनी देओल ने बॉर्डर 2 के जल्द शुरू होने का ऐलान किया था। इस दौरान सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके कैप्शन में लिखा था, एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से।

सनी देओल के ऐलान के बाद से ही फिल्म को लेकर दो नए नाम सामने आए, पहला नाम ‘आयुष्मान खुराना’ का था और दूसरा नाम ‘दिलजीत दोसांझ’ का था। अब यह दोनों किस भूमिका में सनी देओल के साथ नजर आएंगे यह देखना वाकई दिलचस्प होगा। लेकिन फिल्म में सनी देओल उसी भूमिका में होंगे जिसमें वह पहली फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्त मिलकर करने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह के जिम्मे होगा। फिल्म 15 अगस्त 2025 या फिर 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Related articles

स्कूल जा रहीं शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर ही मौत; यूपी की रहने वाली थीं

शिक्षिका शिवानी कुमारी की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। फारबिसगंज से स्कूल जाते वक्त डुमरिया...

CM हेमंत सोरेन बदल देंगे पाला, NDA के साथ जाने की अटकलें तेज।

बिहार में के बाद महागठबंधन को झारखंड में भी झटका लगने वाला है। अब बिहार के पड़ोसी राज्य...

‘तेरे इश्क में’ ने 5 दिन में अजय देवगन की लव स्टोरी को छोड़ा पीछे, मंगलवार हुई सोमवार से ज्यादा कमाई

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है. वीकेंड में शानदार...

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...