मुंबई. विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सोमवार को अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन जाने से महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को अचानक दिल्ली जाने वाले हैं। वहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की योजना है। बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे राज्य के मौजूदा सियासी हालातों एवं प्रलंबित समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत करा कर समाधान के लिए उनसे मार्गदर्शन एवं मदद मांगने वाले हैं।
विधायक नाराज
गौरतलब हो कि शिवसेना में ऐतिहासिक बगावत के समय कई विधायकों ने मंत्री बनने के लालच में सीएम शिंदे का साथ दिया था लेकिन लगभग ढाई साल के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उन विधायकों को मंत्री बनने का मौका नहीं मिला। इससे विधायकों में नाराजगी है। विधायक संजय शिरसाट, बच्चू कडू सहित सीएम शिंदे समर्थक कई दूसरे विधायक खुलकर इसका इजहार कर चुके हैं। इनमें से कई विधायक सरकार आखिरी तीन महीनों में भी मंत्री बनने की उम्मीद पाले बैठे हैं। लोकसभा चुनाव में महायुति के निराशाजनक प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में विधायकों की इच्छा से सीएम शिंदे पीएम मोदी को अवगत कराने का प्रयास करेंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनितिक दल
बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने हैं। ऐसे में सभी राजनितिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। उपमुख्यमंत्री एवं एनसीपी के अध्यक्ष अजीत पवार राज्य भर में जन सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं। जबकि, राज ठाकरे मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा शुरू करने की तैयारी में है। तो वहीं उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी सभा-सम्मेलन कर रहे हैं।
20 सितंबर के बाद आचार संहिता की घोषणा
कांग्रेस की समीक्षा बैठक रविवार को मुंबई में हुई तो सीट बंटवारे को लेकर एमवीए की बैठक 7 अगस्त को होनेवाली है। इसमें शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस, राकां शरदचंद्र पवार सहित एमवीए के घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। वहीं, महायुति सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने रविवार को कहा कि राज्य में 20 सितंबर के बाद चुनावी आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। इसी के साथ पाटिल ने बीजेपी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में गंभीरता से जुड़ने का आवाहन किया।