मुंबई: रिमी सेन इस समय अपने बदले हुए लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अफवाह यह है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, लेकिन खुद रिमी सेन ने अब बताया है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई, बल्कि उनके चेहरे में जो बदलाव आया है वह किस वजह से आया है।
रिमी सेन को दर्शकों ने ‘बागबान’, ‘हंगामा’, ‘हेरा फेरी’ और ‘गोलमाल’ जैसी चर्चित फिल्मों में देखा है, लेकिन अब रिमी सेन बिल्कुल बदले हुए लुक में नजर आ रही हैं और उनका यह नया रूप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया यूजर उन पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने का आरोप लगा रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन आरोपों का जवाब दिया है और प्लास्टिक सर्जरी करवाने के आरोप को खारिज किया है।
दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया और यह (प्लास्टिक सर्जरी का आरोप) अगर अच्छे सेन्स में है तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा है कि प्लास्टिक सर्जरी करवाई बिना ही लोग ऐसा बोल रहे हैं। मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है। इसके अलावा कुछ भी नहीं।
इतना ही नहीं रिमी सेन ने यह भी कहा की एक शख्स को प्लास्टिक सर्जरी तब नहीं करवानी चाहिए जब वह कोई क्राइम करके भाग रहा हो। इंडिया के बाहर इतने अच्छे डॉक्टर हैं जो फेशियल ट्रीटमेंट में काफी अच्छे हैं। मुझे भी यह करवाना था, लेकिन 50 साल की उम्र के बाद मैं इस बारे में सोचूंगी, फिलहाल तो इन सब से काम चल रहा है।
आपको बता दे की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन काफी समय से वह फिल्मों से दूर हैं। अब ऐसे में देखना यह होगा कि आने वाले वक्त में क्या वह बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आती हैं।