महाराष्ट्र में ACB का बड़ा एक्शन, महिला शिक्षा अधिकारी और ग्राम पंचायत कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Date:

Share post:

मुंबई: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने महाराष्ट्र के धुले जिले में एक महिला अधीक्षक एवं शिक्षा अधिकारी को दो विशेष शिक्षकों से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मीनाक्षी भाऊराव को दो विशेष शिक्षकों से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

मामले पर ACB ने बताया कि आरोपी मीनाक्षी भाऊराव गिरि जिला परिषद कार्यालय में भुगतान एवं भविष्य निधि अधीक्षक के पद पर नियुक्त थीं। बीते मंगलवार को उन्हें दो विशेष शिक्षकों से सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद लंबित भुगतान जारी करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

कुछ ऐसा ही एक और मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ से सामने आया है। यहां एक ग्राम पंचायत के दो कर्मचारियों को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ACB की मानें तो अलीबाग के पास कुरुल ग्राम पंचायत के आरोपी श्रीहरि अर्जुन खराट और सुजीत श्याम पाटिल उर्फ ​​पिंट्या ने शिकायतकर्ता द्वारा बनाए गए घर के मूल्यांकन और मूल्यांकन आदेश जारी करने के लिए कथित तौर पर रिश्वत के रुप में पैसे की मांग की थी। इस मांग के बारे में सतर्क होने के बाद, ACB ने अपना जाल बिछाया और बीते मंगलवार को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया।मामले पर रायगढ़ ACB के DSP शशिकांत पदवे ने बताया कि दोनों के खिलाफ अलीबाग पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...