मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की खून से लथपथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रियंका चोपड़ा के फैंस चिंतित हो गए, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई तस्वीर और वीडियो के कैप्शन में साफ तौर पर लिखा है कि यह उनके फिल्म का दृश्य है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उसी से जुड़ी ये तस्वीर है, पोस्ट में वीडियो भी है जो तस्वीर की कहानी बयान कर रहा है।
प्रियंका चोपड़ा जल्दी हॉलीवुड की फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी और ‘द ब्लफ’ की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। इस बीच शूटिंग सेट से प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर और वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर खून लगा हुआ है। हालांकि वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करते हुए नजर आ रही है। इस पोस्ट में अन्य तस्वीरों में आप देख सकते हैं शूटिंग सेट नजर आ रहा है। लेकिन जैसे ही प्रियंका चोपड़ा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनके फैंस चिंतित हो गए थे कि कहीं प्रियंका किसी दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुई।
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अनंत अंबानी की शादी में पहुंच कर भारत में उनके चाहने वालों को एक खास ट्रीट दी थी, लेकिन इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग में व्यस्त है और खुद अभिनेत्री ने यह जानकारी दी है कि जल्द ही शूटिंग पूरी होगी और फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। ‘द ब्लफ’ फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी।