Nepal Bus Accident: नेपाल में हादसे का शिकार हुई यूपी के गोरखपुर की बस, महाराष्ट्र के 14 यात्रियों की मौत

Date:

Share post:

Nepal Bus Accident Updates: नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. बस पहाड़ से खाई में फिसल कर नदी में गिर गई. हादसे में महाराष्ट्र के पांडुरंग यात्रा (Pandurang Yatra) में सवार 14 पर्यटकों की मौत की खबर है.

नेपाल में महाराष्ट्र के 14 यात्रियों की मौत
गोरखपुर के केसरवानी परिवहन की इस बस को पांडुरंग यात्रा के लिए महाराष्ट्र के पर्यटकों ने प्रयागराज से बुक किया था. कुल तीन बसों को बुक किया गया था. हादसे के बाद नेपाल पुलिस और प्रशासन के साथ आम लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं. इंडियन एंबेसी के अधिकारी भी शेष यात्रियों को वापस भेजने के इंतजाम में जुटे हैं.

पहाड़ से फिसलकर खाई में गिरी कार
गोरखपुर केसरवानी परिवहन की बस सुबह पोखरा से काठमांडू के लिए चली थी, लेकिन मोगली के आसपास ही यह बस पहाड़ से फिसल कर नदी में गिर गई. महाराष्ट्र के पर्यटकों ने प्रयागराज से इन गोरखपुर के केसरवानी परिवहन की दो बसों और एक ट्रैवलर को बुक किया था. सभी पर्यटक प्रयागराज से पांडुरंग यात्रा के लिए निकले थे. केसरवानी परिवहन की दो बस और एक ट्रैवलर में कुल 110 यात्री सवार थे.

पांडुरंग यात्रा चित्रकूट धाम और अयोध्या धाम होते हुए गोरखपुर पहुंची. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद सभी पर्यटक नेपाल में बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी गए और वहां दर्शन करने के बाद पोखरा रवाना हो गए.

गोरखपुर के केसरवानी परिवहन के डायरेक्टर विष्णु केसरवानी ने बताया कि अभी कितने यात्रियों की मौत हुई है इसका सटीक आंकड़ा नहीं मिल पाया है. इंडियन एंबेसी और पुलिस के माध्यम से उन्हें हादसे की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि बस पोखरा से काठमांडू के लिए सुबह चली थी. दो बसों और एक ट्रैवलर को प्रयागराज से बुक किया गया था. सभी पर्यटक महाराष्ट्र के भुसावल के आसपास के रहने वाले हैं.

महाराष्ट्र की रहने वाली महिला चारु बोंडे ने दोनों बस और ट्रैवलर को प्रयागराज से बुक किया था. जो बस हादसे का शिकार हुई है, उसमें 40 यात्री सवार थे. विष्णु केसरवानी ने बताया कि बस पहाड़ से फिसल कर खाई में गिर गई और उसके बाद नदी में गिरने की वजह से हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने बताया कि 35 साल में पहली बार उनकी बस हादसे का शिकार हुई है.

जो बस हादसे का शिकार हुई है उसका नंबर यूपी 53 FT 7623 है. बस के चालक मुस्तफा और परिचालक राम जी से अभी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. दोनों का भारतीय और नेपाली नंबर बंद है. शेष यात्रियों को मुगलिम में नेपाल प्रशासन ने रुकवाया है.

विष्णु केसरवानी ने बताया कि बस का इंडिया और नेपाल दोनों जगह से इंश्योरेंस कराया गया है. हादसे के बाद वहां कैजुअल्टी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. वे लोग गोरखपुर पुलिस को सारी जानकारी उपलब्ध करा चुके हैं. गोरखपुर पुलिस उनके पास आई थी और उन्हें सारी डिटेल उपलब्ध करा दी गई है. यह हादसा आज सुबह 11 बजे के करीब हुआ है. वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

शेष यात्रियों को कैसे लाया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. जिस ग्रुप लीडर द्वारा बस को बुक कराया गया था, उनका नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. वे भी पर्यटकों के साथ नेपाल गई हैं. बस में गोरखपुर के यात्री सवार नहीं थे. सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.

Related articles

🎯🌟 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष प्रेरणादायक संदेश 🌟🎯🗓️ तारीख:13.11.2025 आज का विचार — जीवन दर्शन विशेषांक✍️ प्रस्तुतकर्ता: Editor-in-Chief – राजेश लक्ष्मण...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम 🌿✨ "ज़िन्दगी का असली अर्थ" ✨🌿 ✍️ राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम...

पत्नी की पॉपुलैरिटी का पड़ा असर, शोबिज में इग्नोर हुए फराह खान के पति, बोलीं- दुनिया

फराह खान ने सानिया मिर्जा के शो में बॉलीवुड और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर...

🛑 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई — विशेष रिपोर्ट 🛑🗓️ तारीख: 13 नवम्बर 2025🎬 मनोरंजन जगत से बड़ी ख़बर

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🌧️ “टपरी पे छपरी” की फिर से शुरू हुई तैयारी —...

प्रेरणादायक व आध्यात्मिक संदेश, जो आज गुरुवार के पवित्र अवसर पर साईं बाबा की कृपा के भाव को दर्शाता है —🕉️ 🌸 आज का...

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) 🙏 "साईं बाबा की कृपा – जीवन में विश्वास की शक्ति"...