नई दिल्ली: भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 17 साल बाद यह खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और खिताब जीता। रोहित शर्मा भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी की ट्रॉफी जीती है। खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित ने बारबाडोस के मैदान की मिट्टी खाई थी। जिसकी वजह उन्होंने बताया है।
रोहित ने खिताब जीतने के बाद ‘बीसीसीआई.टीवी’ से बात करते हुए अपने विचार साझा किया। उन्होंने कहा, ‘यह अवास्तविक लगता है। यह एक सपने जैसा लगता है। ऐसा लगता है कि यह हुआ ही नहीं है।”
जिसके बाद रोहित ने केंसिंग्टन ओवल की पिच की मिट्टी खाने की वजह भी बताई। रोहित ने कहा, ‘’कुछ भी पटकथा के अनुसार नहीं था। यह सब सहज रूप से हो रहा था। मैं उस पल को महसूस कर रहा था। जब मैं पिच पर गया, उस पिच पर जिसने हमें यह ट्रॉफी दी, मैं उस मैदान को अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा। मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था।”
बता दें कि रोहित शर्मा ने खिताब जीतने के बाद उस पिच की मिट्टी चखी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हर कोई यह जानना चाहता था कि रोहित ने ऐसा क्यों किया। जिसका जवाब खुद कप्तान रोहित ने दे दिया है।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए फोटो खिंचवाई है। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी यह फोटोज फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने यह छठी बार आईसीसी खिताब जीता है। इससे पहले भारत ने वनडे विश्व कप 1983 और 2011 में, दो टी20 विश्व कप 2007 और 2024 में और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में और 2013 में जीता है।
बता दें कि भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन विराट कोहली ने एक छोर को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 76 रन बनाए। भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका काफी शानदार खेल रही थी। एक समय ऐसा भी आया था जब साउथ अफ्रीका जीतते हुए नजर आ रही थी, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 7 रन से मुकाबला जीता दिया।
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
