Share Market Closing: 450 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24,140 अंक के पार

Date:

Share post:

Share Market Closing 1 July: घरेलू शेयर बाजार ने जुलाई महीने की आज सोमवार को अच्छी शुरुआत की. सुबह धीमी शुरुआत करने के बाद दिन के कारोबार में अच्छी बढ़त हासिल कर ली और रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास बंद हुए.
सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 443.46 अंक (0.56 फीसदी) की बढ़त लेकर 79,476.19 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 79,561 अंक तक चढ़ा, जो उसके ऑल टाइम हाई लेवल 79,671.58 अंक से सिर्फ 10 अंक नीचे है. इसी तरह निफ्टी50 भी अज के कारोबार में 131.35 अंक (0.55 फीसदी) का फायदा लेकर 24,141.95 अंक पर बंद हुआ.
बाजार में ब्रॉड बेस्ड दिखी तेजी
घरेलू शेयर बाजार की आज की तेजी ब्रॉड बेस्ड रही. सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांकों के अलावा अन्य सूचकांक भी फायदे में रहे. बीएसई पर देखें तो सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बैंकेक्स 0.36 फीसदी, बीएसई 100 0.61 फीसदी, भारत 22 इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. आज कुल 4,146 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 2,658 शेयर मजबूती में रहे. दूसरी ओर 1,343 शेयर गिरकर बंद हुए, जबकि 145 के भाव में कोई बदलाव नहीं आया. बीएसई पर आज 345 शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर रहे, जबकि 27 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुए.
आईटी शेयरों के लिए बढ़िया रहा दिन
पहले दिन के कारोबार में ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में रहे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर ग्रीन जोन में रहे, जबकि 10 के शेयरों को नुकसान उठाना पड़ा. सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा ने लगभग 3 फीसदी की तेजी के साथ आज बढ़त की अगुवाई की. आज आईटी शेयरों के लिए अच्छा दिन रहा. टेक महिंद्रा के अलावा टीसीएस में 1.75 फीसदी की और इंफोसिस में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी गई. बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी 2-2 फीसदी से ज्यादा के फायदे में रहे.

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...