अमित शाह के बयान पर संजय राउत का पलटवार, हम आपकी तरह ‘जिन्ना फैन क्लब’ के सदस्य नहीं

Date:

Share post:

मुंबई: गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने एमवीए को औरंगजेब फैन क्लब करार दिया था। साथ ही शाह ने उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया था और कहा था कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं। जिसके बाद राज्य की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। अब संजय राउत ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है और उन्हें जिन्ना के क्लब का सदस्य बताया है।

अमित शाह पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ‘औरंगजेब फैन क्लब’ सदस्य है, लेकिन आपकी तरह जिन्ना क्लब के सदस्य नहीं है। हमने कभी पाकिस्तान जाकर जीन्ना के कब्र पर फूल नही चढ़ाया और पाकिस्तान जाकर कभी नवाज शरिफ के जन्मदिन का केक नही खाया। मुलतः देश में मुसलमान का पक्ष रखने में कोई बुराई नहीं है। देश के संघर्ष ते इतिहास में मुसलमानों का भी योगदान है।

संजय राउत ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को हार महंगी पड़ी है। चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी। हालांकि महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें बुरी तरह हरा दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था।” उन्होंने कहा, ‘‘औरंगजेब फैन क्लब क्या है? जो (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो (विवादित इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए।”

Related articles

अभिनेता अली खान जी (जो फ़िल्म खुदा गवाह से प्रसिद्ध हुए) द्वारा राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने के संदर्भ में उनकी...

B Ashish ( jan Kalyan time News mumbai) Bollywood press photographer “नमस्कार प्रिय राहुल गांधी जी, आपके जन्मदिन की शुभ‑अभिनंदन! 🎂ईश्वर...

इंडिगो की फ्लाइट (6E‑6313, दिल्ली → रायपुर) में हुई तकनीकी खामी के बारे में विस्तृत हिंदी में जानकारी दी जा रही है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ घटना का पूरा विवरण तारीख व समय: यह घटना 18...

एयर इंडिया के अहमदाबाद हादसे और ब्लैक बॉक्स (Black Box) से अब तक प्राप्त जानकारी का विस्तृत विवरण हिंदी में प्रस्तुत है:

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ✈️ विमान और दुर्घटना का संक्षिप्त परिचय फ्लाइट: एयर इंडिया AI 171...