अमित शाह के बयान पर संजय राउत का पलटवार, हम आपकी तरह ‘जिन्ना फैन क्लब’ के सदस्य नहीं

Date:

Share post:

मुंबई: गृहमंत्री अमित शाह ने पुणे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने एमवीए को औरंगजेब फैन क्लब करार दिया था। साथ ही शाह ने उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया था और कहा था कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं। जिसके बाद राज्य की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। अब संजय राउत ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है और उन्हें जिन्ना के क्लब का सदस्य बताया है।

अमित शाह पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ‘औरंगजेब फैन क्लब’ सदस्य है, लेकिन आपकी तरह जिन्ना क्लब के सदस्य नहीं है। हमने कभी पाकिस्तान जाकर जीन्ना के कब्र पर फूल नही चढ़ाया और पाकिस्तान जाकर कभी नवाज शरिफ के जन्मदिन का केक नही खाया। मुलतः देश में मुसलमान का पक्ष रखने में कोई बुराई नहीं है। देश के संघर्ष ते इतिहास में मुसलमानों का भी योगदान है।

संजय राउत ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को हार महंगी पड़ी है। चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी। हालांकि महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें बुरी तरह हरा दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगा था।” उन्होंने कहा, ‘‘औरंगजेब फैन क्लब क्या है? जो (26/11 आतंकी हमले के दोषी) कसाब को बिरयानी खिलाते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगते हैं, जो (विवादित इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत पुरस्कार देते हैं और जो (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) पीएफआई का समर्थन करते हैं। उद्धव ठाकरे को इन लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए।”

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...