Haryana Karnal Road News: हरियाणा के करनाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि मूसलाधार बारिश के बीच मजदूर रोड बनाने के काम में जुटे हैं. बारिश इतनी अधिक हो रही है कि आसपास सड़क पर पानी भरा हुआ है. वहीं गिट्टी और अलकतरा वाली मशीन भी चालू है. इसके साथ ही सड़क बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है.
वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने नई टेक्नोलॉजी इजाद की है. इससे बारिश में सड़क बनाई जाती है. इस टेक्नोलॉजी को नरेंद्र मोदी के नाम से पेटेंट किया जाएगा. टेक्नोलॉजी का नाम होगा- बारिश में सड़क बनाओ, भ्रष्टाचार से पैसा कमाओ.
आम आदमी पार्टी ने भी साधा निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी की हरियाणा सरकार का गजब कारनामा. बीजेपी को भ्रष्टाचार की ऐसी बुरी लत लगी है कि जनता के टैक्स को लूटने के लिए भारी बारिश में ही सड़क बना रही है. चौथी पास राजा और उसकी पार्टी का आईक्यू भी कमाल है. अब इसपर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री ने पूरे मामले पर क्या कहा?
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है, “कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है और इसी कारण वे ऐसी बातें कर रहे हैं. इस तरह के आरोप लगाकर वो कांग्रेस जनता को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकाल में जितनी सड़कों और हाईवे का निर्माण हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ है. साल 2014 से पहले करनाल से दिल्ली जाना काफी मुश्किल होता है. कोई प्रोजेक्ट जो पहले से चल रहा है, उसे पूरा किया जा रहा है.
What's Hot
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
