Woman Murder In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में घर के बरामदे में सोई एक महिला को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला का गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृत महिला कि पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के कस्टोली गांव निवासी दिनेश कुमार महतो की पत्नी इंदु देवी के रूप मे हुई है.
रात 12 बजे के बाद हुई महिला की हत्या
मृतका के पति दिनेश कुमार महतो ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी घर के बरामदे में रात में सोये थे. करीब 12 बजे के आस पास मुझे ठंड लगने लगी तो पत्नी से बोला चलो घर के अंदर सोने, मगर पत्नी बोली आप चले जाइए हम यहीं सोएंगे, जिसके बाद हम घर के अंदर सोने चले गए. थोड़ी देर बाद घर के बाहर गोली की आवाज सुनाई दी. घर से निकला तो देखा तीन लोग भाग रहे थे. जिसके बाद मैंने हल्ला किया गया तब अगल बगल के लोग भी वहां पहुंच गए. उसके बाद हम अपनी पत्नी को उठाने लगे तो देखा उसके सिर से खून निकल रहा था.
घटना कि सूचना हमने तुरंत पुलिस को दी. मृतका के पति ने बताया कि मेरा गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों से जमीन विवाद चल रहा है, जिस कारण कई बार मारपीट भी की गई है. दबंग लोगों के द्वारा मेरी हत्या की जानी थी, क्योंकि मै खुद रोज घर के बरामदे में सोता था. अपराधियों ने बरामदे पर अकेला देखा होगा और चेहरा ढका हुआ था तो वो लोग मेरे बारे में समझ गए होंगे कि मैं सोया हूं. इसी कारण गोली चला दी. मगर उस जगह मेरी पत्नी सोई थी और उसे गोली लग गई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
पुलिस का क्या है कहना ?
घटना कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर जांच में जुट गए. स्थानीय लोगों से पुलिस पूछ ताछ कर रही है. थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता ने बताया कि पुलिस हर बिंदु को ध्यान मे रखकर जांच कर रही है, मगर प्रथम दृष्ट्यां जमीन विवाद ही लग रहा है.