मुंबई को मिलेगी अंडरग्राउंड मेट्रो की सौगात

Date:

Share post:

मुंबई। सपनों के शहर मुंबई को एक नई मेट्रो लाइन की सौगात मिलने जा रही है. इस नई लाइन को ‘Aqua Line’ नाम से जाना जाएगा, जो मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन भी होगी. इस मेट्रो लाइन का एक खास कनेक्शन दिल्ली मेट्रो से भी है. मुंबई की ये नई लाइन 33.5 किलोमीटर लंबी है. ये आरे कॉलोनी से शुरू होकर कफ परेड तक जाएगी. इस लाइन पर अभी करीब 27 स्टेशन पड़ेंगे. ये लाइन इसी महीने चालू होने जा रही है.

24 जुलाई से हो जाएगी चालू
मुंबई मेट्रो की ‘एक्वा लाइन’ का ऑपरेशंस 24 जुलाई से चालू किए जाने का प्लान है. ये जानकारी माईगव डॉट इन पर एक अपडेट में दी गई है. ये कोलाबा-बांद्रा-एईईपीजेड को आपस में जोड़ेगी. ये लाइन मुंबई के ट्रैफिक की पूरी तस्वीर बदल देगी. ये मुंबई के कुछ सबसे व्यस्त इलाकों से भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगा.

इन 27 स्टेशनों से गुजरेगी
इस मेट्रो लाइन पर 27 स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें से 26 जमीन के नीचे बने हैं. मेट्रो लाइन कफ परेड, विधान भवन, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, सीएसटी मेट्रो, कालाबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल मेट्रो, महालक्ष्मी, साइंस म्यूजियम, आचार्य आत्रे चौक, वर्ली, सिद्धिविनायक, दादर, शीतलादेवी, धारावी, बीकेसी, विद्यानगरी, सांताक्रूज, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, सहर रोड, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मैरोल नाका, एमआईडीसी, एसईईपीजेड और आरे डिपॉट से जाएगी.

ये होगा टाइम टेबल
इस लाइन पर मेट्रो सर्विस सुबह साढ़े छह बजे से रात 11 बजे तक मिलेगी. यहां मेट्रो की फ्रीक्वेंसी हर 5 मिनट में होगी. मेट्रो लाइन पर ट्रेन 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. इस करीब 35 किमी की यात्रा को पूरा करने में लगभग 50 मिनट का समय लगेगा. सड़क मार्ग से ये सफर तय करने में करीब 2 घंटे लगते हैं.

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...