नीति आयोग के बैठक मे नहीं बोलने देने पर गुस्से में बाहर आईं ममता बनर्जी, केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

Date:

Share post:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक की जा रही है, जिसमें कई नेता मौजूद हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल होने पहुंची थी, लेकिन बीच बैठक से वो बाहर निकल गईं। सीएम बनर्जी ना केवल बैठक से बाहर निकली बल्कि केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।

मीटिंग से बाहर निकलते ही उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि बैठक में मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया जा रहा था। ऐसा कैसे चल सकता है? इसी के साथ उन्होने केंद्र सरकार पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है।

सीएम बनर्जी का कहना है कि वो मीटिंग में अपनी बात रखना चाहती थी। जिसके लिए उन्हें केवल 5 मिनट का ही समय दिया गया। इसके बाद उनके माइक को बंद कर दिया गया, जो की बंगाल और सभी क्षेत्रीय दलों के लिए काफी अपमानजनक था। उन्होंने बताया कि वो विपक्षी की अकेली नेता थी जो इस बैठक में शामिल होने पहुंची लेकिन फिर भी उन्हें बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अन्य नेताओं ने 20 मिनट तक अपनी बातें रखी लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

बता दें कि विपक्षी गठबंधन की ओर से इस बैठक को बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन सीएम ममता बनर्जी ने उनके खिलाफ जाकर बैठक में शामिल होने पहुंची थी। उन्होंने गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होने की बात पर कहा था कि मैंने पहले ही सोच लिया था कि मैं इस बैठक में जाऊंगी और अगर मौका मिलता है तो हम अपनी बातें भी रखेंगे।

वहीं तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बैठक को पूरी तरह से बहिष्कार किया था। मीटिंग में अपने राज्य की परेशानियों के बारे में चर्चा करने पहुंची अब नीति आयोग को खत्म करने की मांग कर रही है। उनका कहना है कि एक बार फिर से योजना आयोग को बहाल किया जाना चाहिए।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...