लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक कॉलेज के छात्रों ने महिला प्रोफेसर पर गंभार आरोप लगाए है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को लातूर के औसा स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक प्रोफेसर को छात्रों का कथित रूप से शोषण और उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित करने की मांग की।
महाराष्ट्र के लातूर जिले में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की एक प्रोफेसर पर कुछ छात्रों ने अपने घर के काम कराकर उनका कथित तौर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस मामले में संस्थान ने महिला प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है।
कम अंक देने की धमकी देकर कराती थी काम
औसा में आईटीआई की प्राचार्य इंदिरा रणभिदकर ने बताया कि प्रोफेसर मनीषा खानापुरे को तीन छात्रों का उत्पीड़न करने के मामले में 2 जुलाई को निलंबत कर दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परषद के सदस्यों ने पिछले सप्ताह उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर उनसे घर के काम कराए और शौचालय आदि की सफाई कराई।
जांच के बाद किया निलंबित
एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें छात्रों को कथित रूप से प्रोफेसर के घर पर कचरा साफ करते हुए देखा जा सकता है। प्राचार्या ने कहा कि इस मामले में तीन सदस्यों की जांच समिति बनाई गई थी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रोफेसर को निलंबित किया गया।
रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर से की थी शिकायत
आरएसएस से संबद्ध छात्र संगठन ने रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दावा किया गया कि प्रोफेसर छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर उनसे घरेलू काम और शौचालय साफ करवाने आदि का काम करवाते थे।
एक सप्ताह पहले की थी शिकायत
जानकारी के लिए बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पिछले सप्ताह रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रोफेसर ने छात्रों को कम अंक देने की धमकी देकर घरेलू काम कराया और उनसे घर का टॉयलेट भी साफ कराया। महिला प्रोफेसर के घर में कूड़ा साफ करते हुए कुछ छात्रों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल रणभिडकर ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों से शिकायत मिलने के बाद प्रोफेसर को एक मेमो जारी किया गया था।
लातूर ITI की महिला प्रोफेसर ने छात्रों से साफ करवाया घर का टॉयलेट
Date:
Share post: