MSP की कानूनी गारंटी और कर्ज माफी के मुद्दे पर फिर शुरू होगा किसान आंदोलन

Date:

Share post:

नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज घोषणा की है कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू करेगा। इसके साथ ही SKM ने यह भी कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर वह प्रधानमंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपेगा।
साल 2020-21 के किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने बीते बुधवार को अपनी आम सभा की बैठक के बाद आज यह घोषणा की। इस बाबत SKM ने कहा, “आम सभा ने भारत सरकार के कृषि विभाग के सचिव द्वारा हस्ताक्षरित एसकेएम के साथ केंद्र सरकार के नौ दिसंबर 2021 के समझौते को लागू करने और किसानों की आजीविका को प्रभावित करने वाली अन्य प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला किया है।”
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यह भी कहा कि संगठन सभी सांसदों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन और मांग पत्र सौंपेगा। उसने कहा कि वह अपने मांग पत्र के समर्थन में देशभर में प्रदर्शन कर आगामी नौ अगस्त की तारीख को ‘भारत छोड़ो दिवस’ की जगह ‘कॉरपोरेट भारत छोड़ो दिवस’ के रूप में मनाएगा।
जानकारी दें कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पनी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ के समय कहा था कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) सत्ता में आता है तो उनकी पार्टी देश में किसानों की लंबे समय से लंबित मांगों को जरुर स्वीकार करेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सुनिश्चित भी करेगी।
इतना ही नही राहुल ने किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया था कि, ‘‘किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। ऐसे में केंद्र की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस एमएसपी को कानूनी गारंटी जरुर देगी। उन्होंने कहा था कि, ‘‘जब भी किसानों ने कांग्रेस से कुछ मांगा हैं, उन्हें दिया गया है। चाहे कर्ज माफी हो या फिर एमएसपी, कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों की रक्षा की है और आगे भी हमेशा ऐसा ही करती करेगी।’’

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...