सूर्या के बर्थडे पर फैंस को मिला रिटर्न गिफ्ट, कंगुवा का फायर सॉन्ग हुआ रिलीज

Date:

Share post:

मुंबई: साउथ इंडस्ट्री का दिग्गज एक्टर सूर्या 23 जुलाई यानी आज अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है। सूर्या के जन्मदिन के मौके पर ग्रीन स्टूडियो ने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है। ग्रीन स्टूडियो ने सूर्या की मच अवेटेड फिल्म कांगुवा का फर्स्ट सॉन्ग फायर को रिलीज कर दिया है। सॉन्ग के रिलीज होने से इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, साथ यह कहना होगा कि फिल्म एक यादगार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती नजर आ रही है।

फायर सॉन्ग में सूर्या के किरदार को परफेक्ट तरीके से कैद कर रहा है, जो की साहसी है। मेकर्स इसे शेर की दहाड़ और आग के तूफ़ान का मिश्रण बता रहे हैं, जो फिल्म में सूर्या के इंटेंस रोल के लिए एक बेहतरीन ट्रिब्यूट है। इस सॉन्ग के पॉवरफुल बिट्स और इंप्रेस करने वाले विजुअल्स किरदार के वाइल्ड और आजाद स्वभाव को पेश करते हुए ‘कंगुवा’ की महाकाव्य यात्रा के लिए सही मूड सेट कर रहे हैं।

स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस ‘कंगुवा’ इस साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ, यह पुष्पा और सिंघम जैसी कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों से आगे निकल गई है। प्रीहिस्टोरिक एरा का फील कैप्चर करने के लिए, इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में शूट किया गया है। हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने फिल्म को ग्रैंड बनाया है। इससे यह बात तय हो जाती है कि कंगुवा इंडियन सिनेमा का सबसे शानदार विजुअल्स देने वाली फिल्म होने वाली है।

फिल्म की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली चीजों में से एक चीज है इसका बहुत बड़ा वॉर सीन, जिसमें 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकार हैं, जो मेकिंग के स्केल और एमिबिशन पर रोशनी डालते हैं। फिल्म के हर फ्रेम में अच्छी प्लानिंग और मैनेजमेंट के झलक देखी जा सकती है, जिससे कंगुवा एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक उत्साहित हैं।

सूर्या शिवकुमार की कंगुवा में बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज, रवि राघवेंद्र, के एस रविकुमार और बीएस अविनाश भी हैं। बता दें कि कांगुवा में सूर्या को शक्तिशाली योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक के रूप में देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...