तमिलनाडु: चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी गई। उनकी मौत पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने दुख जताया है। वहीं चेन्नई पुलिस इस मामले में एक्शन लेते हुए अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम स्टालिन ने कहा कि वो आर्मस्ट्रांग की मौत से स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं शोक संतप्त परिवार और उनके मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जांच तेजी से करने और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाने का आदेश दिया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में कम से कम आठ संदिग्धों को पकड़ा गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (उत्तर) असरा गर्ग ने शुक्रवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए 10 लोगों की टीम गठित की हैं।
आर्मस्ट्रांग के नाम हिस्ट्रीशीट
बता दें कि अंबेडकरवादी 52 वर्षीय के.आर्मस्ट्रांग कई सालों तक बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। सबसे पहले उन्होंने 2006 में निर्दलीय पार्षद के रूप में चुनाव जीता था। जिसके बाद 2011 में उन्होंने बसपा का दामन थामा था। इस चुनाव में उन्होंने डीएमके के नेता एमके स्टालिन को चुनौती दी थी। हालांकि पुलिस की ओर से बताया गया कि आर्मस्ट्रांग पहले हिस्ट्रीशीटर था। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके है। हालांकि कुछ साल पहले उनकी हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी।
सीबीआई जांच की मांग
बसपा द्वारा आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है। समर्थकों की मांग है कि घटना को रोकने में नाकाम रहने वाली एडीजीपी इंटेलिजेंस को निलंबित किया जाए। साथ ही इस केस को सीबीआई के पास ट्रांसफर किया जाए। साथ ही यह भी बोला जा रहा है कि पुलिस ने जिसे भी पकड़ा है वो असली अपराधी नही है। इसलिए सही तरीके से जांच कर अपराधियों को पकड़ा जाए। साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए।
इस घटना पर शोक जताते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने शांती बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो कल सबुह चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगी। साथी ही पीड़ित परिवार से भी मिलने की तैयारी है।
के. आर्मस्ट्रांग की हत्या पर सीएम स्टालिन ने जताया दुख, जांच में तेजी लाने का दिया आदेश
Date:
Share post: