लोकसभा चुनाव से जुड़े मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रवींद्र वायकर को भेजा समन

Date:

Share post:

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रवींद्र वायकर को सोमवार को समन जारी किया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने यह समन शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर की उस याचिका पर जारी किया, जिसमें मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से उनके चुनाव को चुनौती दी गई है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमोल कीर्तिकर महज 48 वोटों के अंतर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के प्रत्याशी रवींद्र वायकर से हार गए थे। चुनाव में वायकर को 4,52,644 वोट मिले थे, जबकि कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले थे।

चुनाव को अमान्य करार देने का अनुरोध
कीर्तिकर ने हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका में मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से वायकर के चुनाव को ‘‘अमान्य” करार देने का अनुरोध किया। साथ ही कीर्तिकर ने यह भी अनुरोध किया कि इस लोकसभा क्षेत्र से उन्हें निर्वाचित घोषित किया जाए।

दो सितंबर को अगली सुनवाई
जस्टिस संदीप मार्ने की सिंगल बेंच ने सोमवार को वायकर तथा 19 अन्य प्रतिवादियों (निर्वाचन क्षेत्र के बाकी के उम्मीदवार) को समन जारी किया। उन्होंने मामले पर अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख तय की।

चुनाव अधिकारियों की ओर से हुईं गंभीर गलतियां
कीर्तिकर ने अपनी याचिका में दावा किया कि मतगणना वाले दिन ही उन्होंने मतों की पुन: गिनती कराने के लिए एक आवेदन दिया था क्योंकि मतगणना में विसंगति थी। उन्होंने दावा किया कि मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारियों की ओर से कई गंभीर गलतियां हुईं, जिससे परिणामों पर काफी असर पड़ा। यह वायकर के चुनाव के खिलाफ दूसरी याचिका है। पिछले महीने, हिंदू समाज पार्टी के भारत शाह ने भी वायकर के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। शाह ने भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

Related articles

प्रेस की आजादी पर भयानक हमला’, पंजाब के शीश महल विवाद को लेकर AAP पर भड़के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

आप नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर आरोप लगे हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह पंजाब में भी भगवंत...

नवी मुंबई के मौसम का आज कैसा रहेगा मिजाज, क्या

इंडिया वुमेंस वर्सेस साउथ अफ्रीका वुमेंस आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल आज नवी मुंबई में...

न बाइक, कार और ट्रक…गुजरात में नदी पर बने इस पुल ने कर डाली 27 करोड़ की कमाई, सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा

कॉमनवेल्थ से लेकर 2036 ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश कर रहे अहमदाबाद की इन दिनों सोशल मीडिया...

विधानसभा सत्र खत्म, अब नगरोटा उपचुनाव में तेज होगा चुनाव प्रचार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र खत्म होते ही नगरोटा विधानसभा उपचुनाव का माहौल और गरमाने लगा है। राजनीतिक...