महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 50 युवक आईएसआईएस के संपर्क में : एनआईए

Date:

Share post:

मुंबई। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में कम से कम 50 युवा प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित जोएब खान मोहम्मद के खिलाफ कोर्ट में पेश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट से यह जानकारी मिली है। चार्जशीट में एनआईए ने कहा कि धार्मिक कट्टरतावाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने वाले आईएसआईएस का नेटवर्क छत्रपति संभाजी नगर जिले में बढ़ गया है।

एनआईए की टीम ने 15 फरवरी को छत्रपति संभाजीनगर शहर में छापेमारी की और हरसुल इलाके से जोएब खान मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। एनआईए की टीम जोएब से गहन पूछताछ कर रही है। चार्जशीट के अनुसार जोएब खान लीबिया के आईएसआईएस संगठन के गुर्गे शोएब के संपर्क में था और भारत में बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इसके लिए शोएब को लीबिया से पैसे भी भेजे गए थे। इस पैसे के उपयोग से ही शोएब छत्रपति संभाजीनगर के युवाओं को आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहा था। शोएब भारत में बड़ा ऑपरेशन कर अफगानिस्तान या तुर्की भागने की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन अंजाम तक पहुंचने से पहले ही एनआईए ने उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...