बिजली गिरने से 16 साल की लड़की की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था परिवार

Date:

Share post:

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून ​एक्टिव हो गया है। पाली-जालोर जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बरसात हुई। पाली में बिजली गिरने से एक 16 साल की लड़की की मौत हो गई।
बालोतरा में तेज बारिश के कारण जज कॉलोनी में जज के सरकारी आवास की खिड़कियों का छज्जा गिर गया। कई बार जर्जर इमारत की शिकायत करने के बाद भी रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। पाली, सिरोही, उदयपुर, अजमेर और दौसा समेत अधिकांश हिस्सों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट है।
राजस्थान में अब तक सामान्य से 2 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मानसून सीजन में औसत बरसात 137.7MM बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 140.2MM बारिश हो चुकी है।
बारिश से बचने के लिए सुमन अपनी बहन के साथ खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़ी थी। बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

बहन के साथ पेड़ के नीचे खड़ी थी नाबालिग
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा गांव के पास मेघवालों का ढिमड़ा में सुमन (16) पुत्री हरीराम मेघवाल ​​​​​​ पर बिजली गिर गई और उसकी मौत हो गई। सुमन अपनी बड़ी बहन दरिया और माता-पिता के साथ खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई।
सुमन अपनी बहन के साथ खेत में एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई, जबकि उसके माता-पिता खेत में ही एक दूसरे पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी। तेज आवाज सुनकर दरिया वहां से भाग गई, लेकिन सुमन वहीं पर खड़ी रही। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हुकुमसिंह का कहना है कि बारिश में सरकारी आवास की बिल्डिंग काफी कमजोर हो गई है।

जज के सरकारी आवास का छज्जा गिरा
बालोतरा में तेज बारिश के कारण जज कॉलोनी में जज हुकुमसिंह राजपुरोहित के सरकारी आवास की खिड़कियों का छज्जा गिर गया। राजपुरोहित ने कहा कि वे कई बार जर्जर इमारत की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन रिपेयरिंग का काम नहीं हुआ।
इससे पहले गुरुवार शाम को पाली की गोड़वा फली निवासी केसी बाई (45) और चुनी बाई (40) की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने नजदीकी पहाड़ी पर धमाके की आवाज सुनी तो दौड़कर वहां पहुंचे तो दोनों महिलाओं के शव मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है।
फोटो जालोर का है। शाम 5 बजे शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ था। आधे घंटे की बारिश में मौसम खुशनुमा हो गया।

Related articles

: जे जीतता है वही इतिहास लिखता है✨ Motivational Speech by — श्री राजेश भट्ट साहब (Bollywood Writer & Director, Mumbai) ✨📰 Jan Kalyan...

🌅 प्रिय दर्शकों, आप सभी को मेरा स्नेह और नमस्कार 🌅 ज़िंदगी… एक ऐसा सफ़र है जहाँ हर दिन...

स्कूटी पर बैठने के मामूली विवाद में हत्या, युवक को सिर ...

चंदौली में दो दिन पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे की वजह इतनी मामूली निकली कि पुलिस भी...

सिंगल हैं इंडस्ट्री की ये हसीनाएं, बिना शादी किए करियर में बुलंदियों को छुआ

जया बच्चन ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी नातिन नव्या शादी करें क्योंकि ये अब बहुत...

🌟 विशेष शुभकामना संदेश 🌟RLG PRODUCTION की ओर सेमाननीय श्री राजेश भट्ट साहब (मुंबई)Writer • Director • Motivational Speaker

💐 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐आज का दिन हम सभी के लिए बेहद विशेष है, क्योंकि आज हम...