Gujarat Weather: गुजरात में मानसून की एंट्री, भावनगर में तेज आंधी का कहर, इन जिलों में बारिश का अनुमान

Date:

Share post:

Gujarat Weather Update: गुजरात में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच भावनगर में तेज आंधी का कहर देखा गया. इसकी वजह से मौसम में भी बदलाव आ गया. प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 10 से 13 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी.
आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज अहमदाबाद, गांधीनगर, हिम्मतनगर, जामनगर, राजकोट, द्वारका, में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं बड़ौदा, भावनगर, सूरत, वलसाड, अमरेली और छोटा उदयपुर में आंधी के साथ-साथ बारिश भी दस्तक दे सकती है. भुज में मौसम साफ रहेगा.
अभी कहां कितना है तापमान?

  • अहमदाबाद में अभी 30 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • वडोदरा में अभी 28.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • सूरत में अभी 28 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • राजकोट में अभी 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • द्वारका में अभी 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • भुज में अभी 29 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • डीसा में अभी 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • वेरावल में अभी 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
    गुजरात के इन जिलों में बारिश के आसार
    वहीं गुजरात के भावनगर, नवसारी, महीसागर, गीर-सोमनाथ, पंचमहाल, सूरत, अरवल्ली, दाहोद, छोटाउदेपुर, अमरेली, जूनागढ़, वलसाड और भरूच में 11 जून को बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 12 जून को जूनागढ़, राजकोट, भावनगर, डांग, पंचमहाल, नर्मदा, वलसाड, छोटाउदेपुर, अमरेली, बोटाद, भरूच, सूरत, , नवसारी, गीर-सोमनाथतापी, दाहोद और वडोदरा में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून से गुजरात में बारिश की अधिकारिक शुरुआत होगी.

Related articles

📰🔥 बड़ी खबर | ...

बॉलीवुड और स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी जबरदस्त टाइमिंग और हंसी से दर्शकों का दिल जीतने वाले...

तो पार्टी में क्या कर रहे हो’, शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ तो भड़के कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता शशि थरूर, पीएम मोदी की तारीफ करने पर अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए...

60 साल से फिल्मों में नहीं चला इंडिया-चाइना का पंगा… क्या ‘120 बहादुर’ बदलेगी इतिहास?

भारत-चीन युद्ध पर बनी '120 बहादुर' थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके हीरो फरहान अख्तर दमदार परफॉर्मर...