Gujarat Weather: गुजरात में मानसून की एंट्री, भावनगर में तेज आंधी का कहर, इन जिलों में बारिश का अनुमान

Date:

Share post:

Gujarat Weather Update: गुजरात में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच भावनगर में तेज आंधी का कहर देखा गया. इसकी वजह से मौसम में भी बदलाव आ गया. प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 10 से 13 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी.
आज कहां कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज अहमदाबाद, गांधीनगर, हिम्मतनगर, जामनगर, राजकोट, द्वारका, में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं बड़ौदा, भावनगर, सूरत, वलसाड, अमरेली और छोटा उदयपुर में आंधी के साथ-साथ बारिश भी दस्तक दे सकती है. भुज में मौसम साफ रहेगा.
अभी कहां कितना है तापमान?

  • अहमदाबाद में अभी 30 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • वडोदरा में अभी 28.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • सूरत में अभी 28 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • राजकोट में अभी 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • द्वारका में अभी 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • भुज में अभी 29 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • डीसा में अभी 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
  • वेरावल में अभी 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
    गुजरात के इन जिलों में बारिश के आसार
    वहीं गुजरात के भावनगर, नवसारी, महीसागर, गीर-सोमनाथ, पंचमहाल, सूरत, अरवल्ली, दाहोद, छोटाउदेपुर, अमरेली, जूनागढ़, वलसाड और भरूच में 11 जून को बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 12 जून को जूनागढ़, राजकोट, भावनगर, डांग, पंचमहाल, नर्मदा, वलसाड, छोटाउदेपुर, अमरेली, बोटाद, भरूच, सूरत, , नवसारी, गीर-सोमनाथतापी, दाहोद और वडोदरा में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 15 जून से गुजरात में बारिश की अधिकारिक शुरुआत होगी.

Related articles

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप...

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...