सोनाक्षी और जहीर की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए सलमान सहित कई दिग्गज

Date:

Share post:

मुंबई : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की शादी के रिसेप्शन में रविवार को कई नामी गिरामी कलाकारों ने शिरकत की। इसमें सुपरस्टार सलमान खान सबके आकर्षण का केन्द्र रहे, जो शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के शादी के रिसेप्शन में काले सूट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
शादी के रिसेप्शन में सोनाक्षी लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहने हुए देखी जा सकती हैं। उन्होंने अपनी साड़ी के साथ चोकर स्टाइल का हरा और सुनहरा हार पहना है, साथ ही मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स और लाल चूड़ियां पहनी हैं। रिसेप्शन में भी अभिनेत्री ने बन लुक में चार चांद लगा दिए और उनके बन में चमेली की माला बंधी हुई थी। दूल्हे जहीर सफेद शेरवानी में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। अपने खास दिन पर खुशी से झूम रहे थे, जबकि उनकी पत्नी सोनाक्षी ने उन्हें गले लगा रखा था। सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान ने ‘दबंग’ सीरीज में साथ काम किया है। शादी के रिसेप्शन में कई अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए।
अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं। फिल्म निर्देशक सुभाष घई भी अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। दिग्गज स्टार सायरा बानो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने हरे रंग की सलवार कमीज में पैपराज़ी के लिए पोज़ दिया।
दिग्गज स्टार रेखा भी पहुंची
अभिनेत्री रवीना टंडन नवविवाहित जोड़े को बधाई देने के लिए पहुंचीं। डेज़ी शाह और संगीता बिजलानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। आदित्य रॉय कपूर शादी के रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे। ऋचा चड्ढा और अली फज़ल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। दिग्गज स्टार रेखा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं।
फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी और फरदीन खान भी मेहमानों में शामिल थे। अरबाज खान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अभिनेता अनिल कपूर ने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वे काले रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। काजोल ने इस समारोह में शामिल होते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने काले और सुनहरे रंग की साड़ी और मल्टीकलर ब्लाउज पहना था, जिससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...