मुंबई में मॉनसून को लेकर तैयारी शुरू, कोस्टल इलाकों में रहेगी खास नजर

Date:

Share post:

मुंबई: आसमान में उमड़ने वाले बादलों ने मॉनसून के आने के संकेत दे दिए हैं। बुधवार की सुबह महानगर में हुई बारिश के बाद मुंबई पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाना शुरू कर दिया है। मुंबई में तेज बारिश और मॉनसूनी आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से तमाम ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इस मॉनसून में बीएमसी प्रशासन के साथ ही कोस्टल इलाकों में प्रशासन की खास नज़र बनी रहेगी, मुंबई पुलिस व ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क हो गई है।
करीब 30 हजार पुलिस बल होते हैं तैनात
मॉनसून के दौरान मूसलाधार बरसात में मुंबई के कई निचले इलाके बुरी तरह जलमग्न हो जाते हैं। भारी वर्षा के कारण जलभराव, यातायात में व्यवधान और कभी-कभी निचले हिस्से में बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो जाती हैं। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस चाक चौबंद इंतजाम करने में जुट गई है। सभी 99 पुलिस स्टेशनों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। मुंबई में 30 हजार से अधिक पुलिस बल को सक्रिय किया जाता है, जबकि ट्रैफिक पुलिस के 41 डिविजन भी यातायात व्यवस्था को संभालने में जुट जाते हैं। मॉनसून के दौरान मुंबई पुलिस द्वारा अधिकतर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तक कैंसिल कर दी जाती हैं, जबकि जल जमाव और निचले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिए जाते हैं। मॉनसून को देखते हुए सागरी सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद करने की कवायद शुरू है। वॉच टॉवर बनाए जा रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों की भी हर संभव मदद ली जा रही है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...