PM Invites Pope: पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का न्योता दिया

Date:

Share post:

इटली में आयोजित जी-7 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पोप को भारत आने का न्योता भी दिया। इस पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जब पीएम मोदी के निमंत्रण पर पोप फ्रांसिस भारत का दौरा करेंगे तो उनके यात्रा कार्यक्रम में तटीय राज्य भी शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोप फ्रांसिस के साथ अपनी तस्वीरें साझा की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रमोद सावंत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पीएम मोदी ने लोगों की सेवा करने की उनकी (पोप फ्रांसिस) प्रतिबद्धता की सराहना की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। हम उम्मीद करते हैं कि पोप के यात्रा कार्यक्रम (भारत में) में तटीय राज्य का दौरा भी शामिल हो।”
महीने पहले सावंत ने कहा था कि राज्य सरकार पुराने गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर के अवशेषों की दशकीय प्रदर्शनी के लिए पोप फ्रांसिस को न्योता भेजेगी। इसका आयोजन इस साल के अंत में होना है। बता दें कि गोवा की कुल आबादी में 27 फीसदी ईसाई हैं।
इटली में किया गया जी-7 सम्मेलन का आयोजन
बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन इटली के अपुलिया क्षेत्र में आयोजित किया गया है। जी-7 संगठन के सदस्य देशों की बात करें तो इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस के साथ ही यूरोपीय यूनियन भी शामिल हैं।

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...