महाराष्ट्र MLC चुनाव: MVA में हुआ समझौता, ठाकरे गुट 3 और कांग्रेस 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में समझौता हो गया है। अब शिवसेना (यूबीटी) तीन सीट पर और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। महा विकास आघाडी (एमवीए) के दो घटकों में हुए सीट बंटवारे के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार उतारेगी।

शिवसेना तीन और कांग्रेस एक सीट पर लड़ेगी चुनाव
विधान परिषद की चार सीट (मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के लिए द्विवार्षिक चुनाव मतदान 26 जून को होगा और परिणाम एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों से मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। इन चुनावों के बाबत आज आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख थी।

नाना पटोले ने जताई थी नाराजगी
इससे पहले, बीते दिन (मंगलवार) कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे द्वारा कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवारों की ‘एकतरफा’ घोषणा करने पर नाराजगी व्यक्त की थी और उनकी उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की थी। वहीं, उद्धव ठाकरे ने आज दिन (बुधवार) में को एक प्रेस वार्ता कर बताया कि विपक्षी पार्टी (महाविकास अघाड़ी) में विधान परिषद की चार सीट पर होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कोई मतभेद नहीं है। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) शामिल हैं।

कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी और ठाकरे नीत पार्टी के किशोर जैन को उस सीट से अपना नाम वापस लेने को कहा गया है। कांग्रेस के रमेश कीर कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। राउत ने कहा, “एमवीए घटकों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस नासिक शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से नामांकन वापस लेगी।”

Related articles

BMC के लिए 74,427 करोड़ रुपए का बजट, एकनाथ शिंदे ने कहा- विकास में मुंबई बनेगा नंबर 1 शहर

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिकॉर्ड 74,427 करोड़ रुपए का अपना बजट पेश किया....

फैशन डिजाइनर नेहा बंद्योपाध्याय नवी मुंबई जन परिषद महिला सेल की अध्यक्ष मनोनीत

प्रेसफ़ोटोग्राफ़र:* *भास्कर.एस.महाले (नाशिक/महाराष्ट्र)* ...

महाराष्ट्र के परिवहन विभाग में लागू होगा कर्नाटक पैटर्न

मुंबई : कर्नाटक राज्य परिवहन की सेवाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए बेहद लोकप्रिय हैं और इसे...

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हुलु पर दी दस्तक

लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को बीते साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया...