जेकेटी न्यूज़ के खबर का असर: महीनों से खस्ताहाल बनी सड़कों की मरम्मत हुई शुरू

Date:

Share post:

Photo & videography shoot by shailendra K sawant

नवसारी। आपके अपने अखबार और न्यूज़ पोर्टल ‘जनकल्याण टाइम’ में 5 मई की छपी खबर ‘सुनिए सरकार… नवसारी में है सड़कों का बुरा हाल, जागिये कुम्भकर्णी नींद से वरना मिल सकता है वोट का चोट’ का असर दिखने लगा है। विजलपोर एरु रोड रेलवे क्रॉसिंग फाटक के ठीक सामने शुभ लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास से गुजर रही सड़क जो आठा माह बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत कार्य व निर्माण नहीं शुरू हो सका था। इस खबर को अपने अखबार और न्यूज़ पोर्टल ‘जनकल्याण टाइम’ में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग की नींद खुली। बुधवार से विभाग ने इस सड़क के गड्ढों पर काम करना शुरू किया। कहने का मतलब है कि जनकल्याण टाइम ने एक बार फिर दमदार असर दिखाया है। इस खबर के असर से पूरे नवसारी वासियों को सीधा फायदा हुआ है।

Photo & videography shoot by shailendra K sawant

उल्लेखनीय है कि विजलपोर एरु रोड रेलवे क्रॉसिंग फाटक के ठीक सामने शुभ लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास से गुजर रही सड़क की हालत कितनी खराब थी कि सड़कें गहरे और चौड़े गड्ढों में तबदील हो चुकी थी या ये कहें कि अब सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़कें नजर आती थी..। पिछले कई वर्षों से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीण वाहन चालक खासे परेशान थे। दिनभर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान हो रहे थे। कई बार ग्रामीणों ने इसे ठीक कराने के लिए अपील की। लेकिन, कार्रवाई नहीं हो रही थी। प्रशासन की, नगर निगमों की, सरकार के नुमांइदों की आंखें थोड़ी बहुत खुली जब जनकल्याण टाइम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ठेकेदार को सड़क रिपेयरिंग का काम शुरू करना पड़ा. इसका सीधा मतलब है कि जिला प्रशासन ने खबर देखने के बाद सख्ती बरती और तुरंत रोड रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया।

read this story also: सुनिए सरकार… नवसारी में है सड़कों का बुरा हाल, जागिये कुम्भकर्णी नींद से वरना मिल सकता है वोट का चोट

इस मुद्दे को लेकर पहले भारत भाई देसाई जी ने आवाज़ उठाई। लेकिन कुछ दिन जागने के बाद प्रशासन फिर कुम्भकर्णी नींद में सो जाती है। इस बीच जनकल्याण टाइम के संपादक राजेश गावड़े जी उसी रास्ते से गुजर रहे थे तो उनको रास्ते पर रोककर भारत भाई देसाई जी ने अपनी आप बीती बताई।सामाजिक कार्यकर्ता भारत भाई देसाई के कर्तव्यों के प्रति जागरूकता को देखकर जन कल्याण टाइम न्यूज के संपादक राजेश गावड़े जी ने भारत भाई देसाई की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इसके बाद शायद कुंभकर्णी नींद सोये शासन, प्रशासन जागने लगे। और शहरों में भी अधिकारी व नेताओं के कानों पर जूं रेंगने लगे।

जेकेटी की खबर का असर

आने वाला समय बारिश के मौसम का है.अगर इस समय रोड रिपयेरिंग का काम शुरू नहीं किया जाता तो आने वाले समय में खराब रोड के कारण कई लोगों की जान जा सकती थी. एक बार फिर जेकेटी ने आम जनता से जुड़ा मुद्दा उठाया और उन्हें राहत पहुंचाई.

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...