सूरत : ऑनलाइन विदेशी मुद्रा में निवेश का झांसा देकर अर्बन एस्टेट निवासी व्यक्ति से 46.58 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुजरात के सूरत जिले के अलसीमेट निवासी अमीर असीफ के रूप में हुई है।
अर्बन एस्टेट निवासी सुशील गर्ग ने पांच मार्च को साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 18 नवंबर 2023 पर किसी का फोन आया और उसने अपनी पहचान फोरक्स वर्ल्ड कंपनी की मुंबई ब्रांच के अधिकारी के रूप करवाई। इसके बाद आरोपी ने उसके पास एक लिंक भेजकर विदेशी मुद्रा में ज्यादा मुनाफे का लाभ दिया।
वह आरोपी की बातों में आकर 25 नवंबर 2023 को एक लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद कंपनी की तरफ से उसके खाते में दो से तीन बार मुनाफे के रुपये भेजे गए। इसके बाद राकेश कुमार का फोन आया कि अधिक लाभ कमाने व 200 प्रतिशत का कंपनी का बोनस लेने के लिए पांच लाख रुपये निवेश करने होंगे।
इस पर उसने 3.20 लाख रुपये निवेश कर दिए। थोड़ी दिनों बाद उसके रुपये पांच गुना हो गए। इसके बाद उसने राशि निकालने के लिए कंपनी को मेल किया तो कंपनी ने दस प्रतिशत राशि तुरंत जमा करने के लिए कहा। उसने चार लाख 25 हजार रुपये जमा कर दिए। इसके बाद सात लाख रुपये का टीडीएस भी खाते में जमा करवा दिया।
इसके बाद कंपनी ने उसको पूरा टीडीएस रेगुलेटरी बैंक एसबीआई के आपत्ति लगाकर पूरी राशि जाम करवाने के लिए कहा। इसके बाद तीन लाख 75 हजार रुपये जमा किए तो कहा कि पेमेंट लेट जमा करवाई हैं, इसलिए जुर्माना लगेगा। इस तरह फिर से उसने पांच लाख रुपये जमा करवा दिए। इस तरह आरोपियों ने हर बार झूठा आश्वासन देकर उससे 46.58 लाख रुपये ठग लिए। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में गुजरात के सूरत जिले के अलसीमेट निवासी अमीर असीफ को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।