नवसारी के युवाओं में ई-सिगरेट पीने का क्रेज: जानलेवा साबित हो सकती है ये लत, राज्य सरकार ने लगाई रोक

Date:

Share post:

नवसारी : नवसारी एसओजी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलीमोरा शहर के देसरा इलाके में एक जनरल स्टोर पर प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट बेच रहे एक व्यापारी को पकड़ा. पुलिस ने दुकान से बिना चेतावनी के 32 हजार ई-सिगरेट जब्त कर जांच तेज कर दी है.
नवसारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम बेलीमोरा इलाके में गश्त पर थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बेलीमोरा के देसरा इलाके में सकरीवाला जनरल स्टोर में विदेशी ई-सिगरेट, जो भारत में प्रतिबंधित है और बिना किसी चेतावनी के बेची जा रही है. जिसके आधार पर एसओजी टीम ने सकरीवाला जनरल स्टोर पर छापा मारा तो दुकान में 32 हजार रुपये की मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट बरामद हुई.
इसलिए पुलिस ने आरोपी दुकानदार 20 वर्षीय फैयाज हिंगोरा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फैयास से पूछताछ करने पर उसने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट सूरत के मोईन को पहुंचाने की बात बताते हुए मोईन को वांछित घोषित कर दिया और बेलीमोरा थाने में ई-सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. जबकि आरोपी फैयाज हिंगोरा को आगे की जांच के लिए बेलीमोरा पुलिस को सौंप दिया गया है।
नवसारी जिले के युवाओं में सिगरेट पीने का क्रेज देखा जा रहा है। जिसमें सिगरेट बेचने वाले दुकानदार अक्सर चोरी-छिपे प्रतिबंधित ई-सिगरेट भी बेचते हैं. उस समय यदि जिले में ऐसे दुकानों की जांच की जाये तो शहर के कई दुकानों में सिगरेट मिलने की चर्चा है.

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...