नवसारी : नवसारी एसओजी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलीमोरा शहर के देसरा इलाके में एक जनरल स्टोर पर प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट बेच रहे एक व्यापारी को पकड़ा. पुलिस ने दुकान से बिना चेतावनी के 32 हजार ई-सिगरेट जब्त कर जांच तेज कर दी है.
नवसारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम बेलीमोरा इलाके में गश्त पर थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बेलीमोरा के देसरा इलाके में सकरीवाला जनरल स्टोर में विदेशी ई-सिगरेट, जो भारत में प्रतिबंधित है और बिना किसी चेतावनी के बेची जा रही है. जिसके आधार पर एसओजी टीम ने सकरीवाला जनरल स्टोर पर छापा मारा तो दुकान में 32 हजार रुपये की मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट बरामद हुई.
इसलिए पुलिस ने आरोपी दुकानदार 20 वर्षीय फैयाज हिंगोरा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फैयास से पूछताछ करने पर उसने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट सूरत के मोईन को पहुंचाने की बात बताते हुए मोईन को वांछित घोषित कर दिया और बेलीमोरा थाने में ई-सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया. जबकि आरोपी फैयाज हिंगोरा को आगे की जांच के लिए बेलीमोरा पुलिस को सौंप दिया गया है।
नवसारी जिले के युवाओं में सिगरेट पीने का क्रेज देखा जा रहा है। जिसमें सिगरेट बेचने वाले दुकानदार अक्सर चोरी-छिपे प्रतिबंधित ई-सिगरेट भी बेचते हैं. उस समय यदि जिले में ऐसे दुकानों की जांच की जाये तो शहर के कई दुकानों में सिगरेट मिलने की चर्चा है.
नवसारी के युवाओं में ई-सिगरेट पीने का क्रेज: जानलेवा साबित हो सकती है ये लत, राज्य सरकार ने लगाई रोक
Date:
Share post: