रवीन्द्र वायकर के शपथ को लेकर छिड़ा विवाद, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

Date:

Share post:

महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से रवीन्द्र वायकर ने महज 48 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। जिसके बाद से उनके शपथ ग्रहण को लेकर विवाध छिड़ा है। इसी बीच आज शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वायकर को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने से रोका जाना चाहिए।
बता दें कि वायरकर के एक जानने वाले के खिलाफ गोरेगांव में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप है कि 4 जून को नतीजे जारी होने वाले दिन मोबाइल फोना का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह मामला अभी भी संदेह के घेरे में है। जांच पूरी होने तक उन्हें शपथ लेने से रोका जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच होने तक उन्हें रोक दिया जाए तो लोकतंत्र की जीत मानी जाएगी।
वनराई पुलिस थाने में मामला दर्ज
बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के उम्मीदवार वायकर ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोटों से हराया था। हालांकि परिणाम आने के बाद से विवाद होना शुरु हो गया था। राउत ने दावा किया था कि वायकर के एक रिश्तेदार मतगणना वाले दिन से पहले कई बार वनराई पुलिस थाने में गए थे। उनसे इसके बारे में पूछा जाना चाहिए। यह सवाल किया जाना चाहिए कि वह बार-बार वहां क्यों गए थें। क्या कोई सौदा करने की कोशिश की गई। इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए। नहीं तो मैं खुद उनका पर्दाफाश करुंगा।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...