अहमदाबाद: 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के बहुमत से दूर जाने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में थोड़ी मायूसी है। पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं लेकिन जश्न थोड़ा फीका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी ने राजकोट अग्निकांड हादसे में 27 लोगों की मौत होने के बाद पर जश्न नहीं मनाने का ऐलान नतीजों से पहले कर दिया था, लेकिन चुनाव परिणामों में बीजेपी के 240 पर रुक जाने से मायूसी बढ़ गई है। बीजेपी के समर्थक अयोध्या में पार्टी की हार पर व्यथित हैं। इसके चलते सोशल मीडिया मीडिया पर भी गुस्से वाली पोस्ट देखने को मिल रही हैं। कुछ बीजेपी समर्थकों ने बाकायदा बाॅयकॉट आयोध्यावासी मुहिम शुरू कर दी है।
आर्थिक बॉयकॉट की अपील
इसमें अपील की जा रही है कि अगली बार अगर आप अयोध्या जाएं तो अपने वाहन से जाएं और वहां पर पानी से लेकर तमाम चीजों को साथ लेकर जाएं। मंदिर के भोजनालय भी भोजन करें और स्थानीय लोगों से कुछ न खरीदें। इस तरह से आग्रह किए जा रहे हैं। अयोध्या का हिस्सा फैजाबाद लोकसभा सीट में आता है। यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद जीते हैं। वे दलित नेता हैं, हालांकि अयोध्या विधानसभा सीट से पर बीजेपी आगे रही है, लेकिन इस लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार लल्लू सिंह की हार के बाद साेशल मीडिया अयोध्यावासियों के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है।
सोशल मीडिया पर बाॅयकॉट अयोध्यावासी मुहिम, BJP की हार पर ‘आर्थिक बंदी’ की अपील
Date:
Share post: