चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, नोट मिला- बॉम्बे में उतरें तो उड़ा देंगे

Date:

Share post:

मुंबई: चेन्नई से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 को आज शनिवार 1 जून को बम की धमकी मिली है। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इंडिगो क्रू को टॉयलेट में एक नोट मिला, जिसमें बम होने का जिक्र किया गया था। फ्लाइट को लैंड कराने के बाद सभी पैसेंजर्स को आइसोलेशन बे में उतार दिया गया है। फिलहाल फ्लाइट में तलाशी हो रही है। इंडिगो का कहना है कि सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।

मामले पर मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी 01 जून को सुबह करीब 08:40 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-5314 में बम की सूचना मिली थी। इंडिगो क्रू को फ्लाइट में एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि, फ्लाइट को ‘बॉम्बे में न उतरें, वरना बम से उड़ा दिए जाएंगे।’ बस इस नोट मिलने के बाद चालक दल ने तुरंत पायलट इन कमांड को सूचित किया, जिसके बाद मुंबई हवाई अड्डे को संदेश दिया गया।

फिलहाल फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया है और यात्रियों को आइसोलेशन बे में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। फिलहाल विमान की जरुरी जांच चल रही है।देखा जाए तो एक हफ्ते के दौरान इंडिगो एयरलाइन को बम से जुड़ी यह दूसरी धमकी मिली है। बीते 28 मई को ही दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को ऐसी ही एक धमकी मिली थी। तब फ्लाइट 6E-2211 में सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट्स से बाहर निकाला गया था। बता दें कि, इस विमान में दो बच्चे सहित 176 लोग भी सवार थे।

बीते शुक्रवार यानी 31 मई 2024 को ही श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से श्रीनगर आ रही विस्तारा की फ्लाइट UK611 को भी ऐसे ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इसके बाद पूरे फ्लाइट की तलाशी ली गई थी, लेकिन तब कुछ भी नहीं मिला था। इस फ्लाइट में कुल 177 पैसेंजर सवार थे।

Related articles

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. उन्होंने अचानक से रिलेशनशिप...

राज्य में जाति की राजनीति कर विद्वेष…,’ महाराष्ट्र BJP महाधिवेशन में बोले नितिन गडकरी

मुंबई। केंद्रीय परिवहन और सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को शिरडी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र...

महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों पर सीएम फडणवीस का बड़ा बयान

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ा बयान दिया है. शिरडी में भारतीय...

फिल्म समीक्षा : लव इज़ फॉरएवर

बैनर : सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट निर्देशक : एस श्रीनिवास कलाकार : रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान,...