Samajwadi Party : के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के बीच बड़ी मांग कर दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा नेता ने पोस्ट कर अपनी बात रखी.
बिना किसी नेता और पार्टी का नाम लिखे अखिलेश ने इस गर्मी में गंगा नदी की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी. अपने पोस्ट में उन्होंने एक अखबार की कतरन भी साझा की है जिसमें गंगा नदी की दयनीय स्थिति की जानकारी दी गई है.
अखिलेश ने लिखा- जल से छल अच्छा नहीं. और कुछ नहीं बस इतना कहना है ‘माँ गंगा को बचाइए!’