खत्म हुआ सस्पेंस, अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, जानिए कितना होगा कार्यकाल?

Date:

Share post:

  • सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
  • प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हो गई थी सीट
  • पहले बेटे पार्थ पवार के नामांकन की हुई थी चर्चा
  • छगन भुजबल की मौजूदगी में दाखिल किया पर्चा

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने राज्यसभा के लिए अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को नामांकन दाखिल कराया है। सुनेत्रा पवार लोकसभा चुनावों में सुप्रिया सुले के समाने चुनाव लड़ी थीं। इसमें वह करीब डेढ़ लाख वोटों के अंतर से चुनाव हार गई थी। पार्टी ने अब प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे से खाली हुए एक सीट के लिए सुनेत्रा पवार का नामांकन दाखिल कराया है। सुनेत्रा पवार ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल मौजूद रहे। सुनेत्रा पवार कई सालों से समाज सेवा कर रही हैं। वे प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी हैं।

प्रफुल्ल पटेल ने छोड़ी थी सीट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने 27 फरवरी 2024 को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था, तब से यह सीट खाली है। इस सीट पर सुनेत्रा पवार का निर्वाचन तय माना जा रहा है। उनका कार्यकाल 4 जुलाई 2028 तक रहेगा। सुनेत्रा पवार के चुने जाने के बाद एनसीपी के राज्यसभा में कुल दो सदस्य हो जाएंगे। तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में एक सदस्य होगा। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में पार्टी नेता सुनील तटकरे रायगढ़ से जीते हैं। सुनेत्रा के नामांकन के अब साफ हो गया है कि ननद जहां लोकसभा में होंगी तो वहीं सुनेत्रा पवार राज्यसभा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधितत्व करेंगी।

महाराष्ट्र के पास हैं कुल 19 सीटें
महाराष्ट्र के पास राज्यसभा की कुल 19 सीटें हैं। इसमें एनडीए के पास 12 सीटें हैं, जबकि महाविकास आघाडी यानी इंडिया अलायंस के पास सात सीटें हैं। बीजेपी के पास आठ राज्य सभा सांसद हैं इनमें पीयूष गोयल का नाम भी शामिल है। पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से निर्वाचित हुए हैं। उनके इस्तीफा देने पर बचे हुए कार्यकाल के चुनाव होगा। इस सीट के लिए कार्यकाल जुलाई 2028 तक है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...