जलगांव में छह वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

Date:

Share post:

जलगांव. महाराष्ट्र में जलगांव जिले के जामनेर में छह वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने इस मामले के आरोपी को उन्हें सौंपे जाने की मांग करते हुए पुलिस पर पथराव किया। जिसमें कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया कि पथराव की यह घटना गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे जामनेर पुलिस थाने के बाहर हुई। एक अधिकारी ने बताया, “जामनेर के चिंचखेड़ा शिवार गांव में 11 जून की रात छह साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया था।”
उन्होंने कहा, “पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर बच्ची के परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और स्थानीय लोग पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग की ताकि वे उसे जघन्य अपराध के लिए दंडित कर सकें।”
उन्होंने बताया कि लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया लेकिन कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि पुलिस ने आरोपी को किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है, इससे भीड़ आक्रोशित हो गई और उनमें से कुछ ने थाने पर पथराव किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “समूह के कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला भी किया और आगजनी कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।” उन्होंने बताया कि घटना में एक निरीक्षक समेत कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...