मुंबई : चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। जिसके बाद फ्लाइट को रात 10.30 को मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया। यात्रियों को उतारने के बाद विमान को एक आइसोलेशन में जाया गया, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के जवानों ने इसकी गहनता से जांच की। विमानन कंपनी ने कहा कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित रूप से उतर गए हैं।
एक सूत्र ने कहा कि बम होने की धमकी भरा संदेश निजी एयरलाइन के नई दिल्ली स्थित कॉल सेंटर को मिला था। उन्होंने कहा कि उड़ान रात 10:30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई5149 में बम होने की धमकी मिली थी। मुंबई में विमान के उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और उसे हवाई अड्डे पर एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया।”
50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी
उल्लेखनीय है कि फ्लाइट में बम होने की सुचना उस दिन मिली, जब मुंबई में 50 से अधिक अस्पतालों और चरनी रोड स्थित हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स को मंगलवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इस बात की सुचना मिलते ही बम स्क्वाड और पुलिस की टीमें तलाशी अभियान के लिए इन जगह पहुंची। ईमेल भेजने वालों ने दावा किया था कि अस्पतालों के बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए है, जिनमें कुछ देर के बाद ब्लास्ट होगा। पुलिस ने बताया कि वीपीएन नेटवर्क का इस्तेमाल कर यह मेल भेजे गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बम की धमकी वाला ईमेल मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल, रहेजा हॉस्पिटल, सेवन हिल हॉस्पिटल, कोहिनूर हॉस्पिटल, केईएम हॉस्पिटल, जेजे हॉस्पिटल, सेंट जॉर्ज और अन्य कई हॉस्पिटलों को मिला। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ये ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट से भेजे गए थे। हालांकि, ये मेल किसने भेजे थे, इनका मकसद क्या था। इसके बारें में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

