मजाक-मजाक में गई चाचा-भतीजी की जान, दोनों की मौत से हाहाकार

Date:

Share post:

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हृदय विधायक घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय चाचा और 18 वर्षीय भतीजी की जहर खाने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक चाचा का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, चाचा ने जहर खाया तो भतीजी ने पूछा की अपने क्या खाया है? चाचा बोला जहर..भतीजी ने इसे मजाक समझा और एक गोली खुद भी खा ली, परिजन गंभीर हालत देखते हुए दोनों को अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया भोर में दोनों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव का है। जहां 35 वर्षीय करन का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था पत्नी नाराज होकर पिछले कई महीनों से अपने 6 और 5 वर्षीय बेटों के साथ मायके में रह रही थी। 19 मई सोमवार को करण पत्नी और दोनों बच्चों से मिलने अपनी ससुराल गया था। रात में गांव वापस लौटा तो अपने छोटे भाई के घर खाना खाया और वहीं खेत में शराब पीने के दौरान उसने शीशी से जहर की गोली निकाली और खा ली।
छोटे भाई की 18 वर्षीय बेटी संजना ने चाचा को ऐसा करते देखा तो पूछा कि आपने क्या खाया है? तो चाचा ने कहा जहर ,भतीजी ने इसे मजाक समझा और शीशी से एक गोली निकाल कर खुद भी भी खा ली। अचानक से दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी मुंह से झाग निकलता देख परिजन उन्हें पीएचसी लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने दोनो की गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मंगलवार की भोर में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों सहित गांव में हाहाकार मचा हुआ है। संजना के पिता बेंगलुरु में काम करते हैं। घटना की जानकारी होते ही वह भी गांव के लिए चल दिए है। पूरे गांव इस हृदयविदारक घटना की चर्चा है। वहीं मृतक करन की पत्नी भी अपने बच्चों के साथ ससुराल वापस लौट आई है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि घटना जहर खुरानी की ही है। जहर की शीशी को बरामद कर लिया गया है। लेकिन किस बात को लेकर दोनो ने जहर खाया है, इसकी जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...