मजाक-मजाक में गई चाचा-भतीजी की जान, दोनों की मौत से हाहाकार

Date:

Share post:

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हृदय विधायक घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय चाचा और 18 वर्षीय भतीजी की जहर खाने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक चाचा का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, चाचा ने जहर खाया तो भतीजी ने पूछा की अपने क्या खाया है? चाचा बोला जहर..भतीजी ने इसे मजाक समझा और एक गोली खुद भी खा ली, परिजन गंभीर हालत देखते हुए दोनों को अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया भोर में दोनों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव का है। जहां 35 वर्षीय करन का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था पत्नी नाराज होकर पिछले कई महीनों से अपने 6 और 5 वर्षीय बेटों के साथ मायके में रह रही थी। 19 मई सोमवार को करण पत्नी और दोनों बच्चों से मिलने अपनी ससुराल गया था। रात में गांव वापस लौटा तो अपने छोटे भाई के घर खाना खाया और वहीं खेत में शराब पीने के दौरान उसने शीशी से जहर की गोली निकाली और खा ली।
छोटे भाई की 18 वर्षीय बेटी संजना ने चाचा को ऐसा करते देखा तो पूछा कि आपने क्या खाया है? तो चाचा ने कहा जहर ,भतीजी ने इसे मजाक समझा और शीशी से एक गोली निकाल कर खुद भी भी खा ली। अचानक से दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी मुंह से झाग निकलता देख परिजन उन्हें पीएचसी लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने दोनो की गंभीर हालत देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मंगलवार की भोर में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों सहित गांव में हाहाकार मचा हुआ है। संजना के पिता बेंगलुरु में काम करते हैं। घटना की जानकारी होते ही वह भी गांव के लिए चल दिए है। पूरे गांव इस हृदयविदारक घटना की चर्चा है। वहीं मृतक करन की पत्नी भी अपने बच्चों के साथ ससुराल वापस लौट आई है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि घटना जहर खुरानी की ही है। जहर की शीशी को बरामद कर लिया गया है। लेकिन किस बात को लेकर दोनो ने जहर खाया है, इसकी जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Related articles

जिल्ह्यातील विकासात्मक प्रकल्प गतीने पूर्ण करावेत-मुख्य सचिव तथा पालक सचिव सुजाता सौनिक

पी.वी.आनंदपद्मनाभन आपल्या कार्यालयात येणाऱ्या सर्वसामान्य जनतेचे काम झाले पाहिजे, त्यासाठी सर्वांनी सकारात्मक भावना ठेवाव्यात. आलेल्या तक्रारींचे...

4 दिन के दौरे पर भिवंडी पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

केरल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज अपने भिवंडी दौरे पर...

सैफ अली खान पर हमले की रात क्या-क्या हुआ? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में उनका बयान दर्ज किया है। उन्होंने हमले...

जिल्हा परिषद ठाणे आयोजित कर्मचाऱ्यांच्या सुदृढ मानसिक आरोग्यासाठी MYCA ॲप उद्घाटन सोहळा संपन्न*

*पी.वी.आनंदपद्मनाभन* *-*  जिल्हा परिषद, ठाणे आयोजित मानसिक आरोग्य विषयक जनजागृतीच्या उद्देशाने परिवर्तन व वोपा या संस्थांच्या संयुक्त विद्यमाने ‘मायका’हे...