INDIA गठबंधन तय करेगा PM, शरद पवार बोले-महाराष्ट्र में MVA ने दी मजबूत टक्कर

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र में पांचवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SCP) के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा दावा किया है। पावर ने दिए इंटरव्यू में उम्मीद जताई कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को कम से कम 24 सीटों पर जीत मिलेगी। पावर ने कहा उन्हें उम्मीद है कि India गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी। पावर ने कहा, बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र में 18 रैलियां करनी पड़ीं। शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी राज्य में 10 सीटों। पर चुनाव लड़ी है। शिवसेना (UBT) 21 और कांग्रेस ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना (अविभाजित) को 42 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस और एनसीपी को 1 और 4 सीटें मिली थीं। अमरवती में निर्दलीय नवनीत राणा और औरंगाबाद में AIMIM के इम्तियाज जलील जीते थे।
बीजेपी को नहीं मिलेगा बहुमत
शरद पवार ने इंटरव्यू में कहा कि जब चुनाव घोषित हुआ था, तब बीजेपी ने कहा था कि अबकी बार 400 पर। मुझे संदेह है की बीजेपी बहुमत भी हासिल कर पाएगी। पावर ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम मोदी की परिवारवाद को लेकर विचार गलत है। हर कोई अपने माता पिता की तरह बनना चाहता है। पावर ने कहा कि ऐसा करना कोई अपराध नहीं है। सभी की अपनी तरह की प्रतिस्पर्धा है। पावर ने कहा काफी चिकित्सक चाहते हैं कि उनका बेटा या बेटी डॉक्टर बनकर लोगों को सेवा करें। ऐसा ही राजनीति में हैं। पावर ने कहा जिसमें काबिलियत होगी। वह जरूर सफल होगा।
मोरारजी की तर्ज पर चुनेंगे पीएम
पावर से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो प्रधानमंत्री कौन होगा? तो उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले ऐसी ही स्थिति बनी थी। तब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने थे। सरकार गठन के लिए जयप्रकाश नारायण ने अगुवाई की थी। तब नए चुने हुए सांसदों ने उन्हें नेता चुना था। पावर ने कहा इंडिया गठबंधन को अवसर मिलने पर ऐसा ही होगा। पावर ने इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पावर ने पीएम मोदी की तरफ से ‘भटकती आत्मा’ बताए जाने पर कहा कि उन्होंने मुझे ही नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना को ‘नकली’ कहा। पवार ने कहा कि उन्होंने ऐसे बयानों की अपेक्षा प्रधानमंत्री से नहीं थी। पावर ने कहा कि पीएम ने काफी निचले स्तर की भाषा से पद की गरिमा को भी गिराया है। शरद पवार ने खुद के खिलाफ आरोप लगाए जाने पर कहा कि बीएमसी के पूर्व अधिकारी जीआर खैरनार और अन्ना हजारे ने भी आरोप लगाए थे। अब उन दोनों का खुद कोई पता नहीं है। शरद पवार ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पहली कोशिश की सरकार पूरे पांच साल चले। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी की किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत मिले।

Related articles

जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या अधिनस्त महसूल कार्यालयांमार्फत पुरविण्यात येणाऱ्या सेवांचा नागरिकांनी लाभ घ्यावा*

पी.वी.आनंदपद्मनाभन* ठाणे, राज्यातील नागरिकांना जास्तीत जास्त शासकीय सेवा मोबाईलच्या माध्यमातून उपलब्ध झाल्या पाहिजेत. त्यासाठीची ऑनलाईन प्रणाली विकसीत करा, अशी...

सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली खान पर एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला किया था, जिससे उनकी गर्दन और रीढ़...

‘Zero Pendency and Daily Disposal’ Initiative to Resolve Pending Files in Higher and Technical Education Department

P.V.Anandpadmanabhan Mumbai, Jan 16 : The Higher and Technical Education Department is effectively implementing the Zero Pendency and Daily...