Surat: सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम करने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि खुद को आईपीएस अधिकारी बताने के आरोप में युवक को पकड़ा है। डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद सरमज आलम के रूप में हुई है जो कि बिहार का मूल निवासी है।
लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस की वर्दी में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने का शौकीन है। आलम दुकानों पर जाता था और पुलिस की वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया।

आईपीएस अधिकारी का लगा हुआ था बैज
एक विशिष्ट सूचना के आधार पर गढ़वी ने कहा कि पता चला कि एक व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शहर के उधना इलाके में सड़क पर वाहनों को रुकने के लिए कह रहा था। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आलम को पकड़ लिया, जिसने खाकी वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर आईपीएस अधिकारी का बैज लगा हुआ था।

डीसीपी ने कहा ‘पुलिस को उसके बैग से एक वॉकी-टॉकी वाला खिलौना, एक पिस्तौल के आकार का सिगरेट लाइटर, आंध्र प्रदेश पुलिस का एक बैज और एक अन्य पुलिस की वर्दी मिली। आलम बिहार का मूल निवासी है और उसने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह पिछले सात वर्षों से सूरत में एक कपड़ा इकाई में दर्जी के रूप में काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि आलम ने एक ऑनलाइन स्टोर से आईपीएस बैज खरीदा था।

खाकी वर्दी पहनने का है शौक
आलम ने पुलिस को बताया कि उसे लोगों को प्रभावित करने के लिए खाकी वर्दी पहनने का शौक है और यह पहली बार है जब उसने आईपीएस कंधे पर बैज लगाया है। इससे पहले वह पुलिस की वर्दी पहनकर बाजार में घूमता था, लेकिन आईपीएस बैज नहीं लगाता था। वह दुकानों पर जाता था और वर्दी में तस्वीरें खिंचवाना पसंद करता था। उसने क्राइम पेट्रोल जैसे कुछ टीवी धारावाहिकों से प्रेरित होने का दावा किया था। अब तक गढ़वी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को पुलिस बताकर किसी से पैसे नहीं वसूले। आलम को आईपीसी की धारा 170 और 171 के तहत प्रतिरूपण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Shahnawaz Hussain: मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर खुल कर बोले शाहनवाज हुसैन

Date:

Share post:

Shahnawaz Hussain: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष में कोई नेता दूसरा जन्म भी कोई ले ले तो धर्म के आधार पर मुसलमान को आरक्षण नहीं दे सकता है. बैकवर्ड मुस्लिम है उनको आरक्षण मिला हुआ है जो मुसलमान में सवर्ण जाति के मुसलमान हैं उनको आरक्षण 10 परसेंट मिला हुआ है. धर्म के नाम पर आरक्षण कोई पार्टी नहीं दे सकती है. यह लोग केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं. यह लोग वोट के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं.
मुसलमानों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा के जो धर्म के नाम पर आरक्षण करने की बात करते हैं कांग्रेस के मेनिफेस्टो और कर्नाटक में उनका व्यवहार अति पिछड़े और पिछड़े के आरक्षण को खत्म करके ये लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात करते हैं. मुसलमान को आरक्षण देना चाहते हैं. ये लोग सरकार में आते हैं तो उसका दुरुपयोग करेंगे. यह पप्पू और गप्पू की सरकार कभी नहीं बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.
लालू यादव ने दिया था बड़ा बयान
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि धर्म के नाम पर मेरे रहते कभी आरक्षण नहीं मिलेगा. इसके बाद पूरे देश में इस पर काफी चर्चा हो रही है. विपक्ष इसको लेकर बड़ा-बड़ा दावा कर रहा है. इस मुद्दे पर खूब बयानबाजी हो रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस पर बयान दिया था. उन्होंने पहले मुस्लिम के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की थी. इसके कुछ ही देर बाद वो अपने बयान से पलट गए. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर कभी भी आरक्षण का प्रावधान संविधान में नहीं है.

Related articles

प्रस्तुत है B. Ashish ji द्वारा आज के सामाजिक और आर्थिक हालात पर आधारित एक मार्मिक, सरल अभिनय के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाया...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕯️🎭 आज की सच्चाई — एक बेबस चेहरा, एक मजबूर...

💖🎤 RLG PRODUCTION प्रस्तुत करता है:”दिल के आँगन की पुकार”🗣️ एक प्रेरणादायक और भावनात्मक संदेश✍️ Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन...

🔔🎬 RLG Production प्रस्तुत करता है 🎬🔔🕉️ Motivational Sandesh by Rajesh Laxman Gavade 🕉️📿 समय और श्रद्धा पर आधारित एक जागरूकता संदेश 📿

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌅 "समय चला गया तो साधना नहीं होगी,अगर भक्त रूठ...

🇮🇳 एक करुण सच्चाई, एक ज़िम्मेदारी भरा संदेश…(जन कल्याण टाइम न्यूज़ मुंबई की ओर से —”Editor-in-Chief की कलम से”)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) ❗ फिर एक हादसा हुआ…फिर कुछ मासूम लोग चले गए...