रेवंत रेड्डी का दावा : दक्षिण भारत में 15 सीटें भी नहीं जीत पाएगी BJP

Date:

Share post:

विकाराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने कर्नाटक के विकाराबाद में चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के द्वारा दिया गया ‘अबकी बार 400 पार का नारा’ केवल सपना बनकर रह जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत की 130 सीटों में से अधिकतम 15 सीटें ही जीत पाएगी। ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी कभी भी 400 का आंकड़ा पार नहीं कर सकती।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के लिए 75 साल के बाद सक्रिय राजनीति में न रहने का नियम बना रखा है और कई लोगों का इसी आधार पर टिकट कटवा दिया और कई लोगों को मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया, तो क्या यह फार्मूला उनके ऊपर भी लागू होगा। उन्होंने पूछा कि आखिर 75 साल बाद जब नरेंद्र मोदी रिटायर होंगे, तो देश का अगला प्रधानमंत्री किसे नियुक्त करेंगे।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि अडानी और अंबानी के द्वारा पैसा भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति में उन्हें तत्काल इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई को भेज कर अंबानी और अडानी के यहां छापे डलवाने चाहिए थे, ताकि इस रहस्य का पर्दा खुल सके। आखिर अडानी और अंबानी के द्वारा कांग्रेस को पैसे क्यों और कैसे दिए जा रहे हैं।
रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं ,तो वह अपने ही बयान पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related articles

विरासत की सियासत… बिहार में नेताओं के बेटे-बेटियों वाली सीट पर किसका दबदबा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विरासत की राजनीति चरम पर दिखी, जहां लगभग हर जिले में बड़े राजनीतिक...

ये वेब सीरीज चौंकाएगी, दिमाग घुमाएगी और इमोशनल भी करेगी, 2025 के बेहतरीन क्राइम शोज में से एक

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 3 आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई...

🎙️ प्रेरणादायक संदेश — “मन की खेती”📰 जन कल्याण टाइम न्यूज़, मुंबई के माध्यम से✍️ Editor-in-Chief: श्री राजेश लक्ष्मण गावड़े जी की कलम से

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक जन कल्याण टाइम प्रिय दर्शको,कभी आपने सोचा है कि हम जो सोचते हैं, जो...

इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का श‍िकार हुए ये सेलेब्स

ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर...