नई दिल्ली: आज सुबह भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (CPI) के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान (Atul Kumar Anjaan) का लखनऊ में निधन हो गया. पिछले काफी समय से बीमार चल रहे अतुल कुमार करीब एक महीने से लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती थे।
अतुल कुमार ने 47 साल पहले अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत की थी। साल 1977 में वो लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के बने थे. अतुल कुमार अंजान को वामपंथी राजनीति का बड़ा फेस माना जाता था. राजनीति में आने के बाद अतुल कुमार, 20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष के रूप में चुने गए. अतुल कुमार छात्रों की चिंताओं को उठाने के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने लगातार चार साल बार लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव भी जीता. प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी अतुल कुमार को करीब आधा दर्जन भाषा आती थी. वो अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में ही वामपंथी पार्टी में शामिल हो गए।