Amravati Express Fire:अमरावती एक्सप्रेस में लगी आग, दादर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप

Date:

Share post:

मुंबई: मुंबई (Mumbai News) के दादर रेलवे स्टेशन (Dadar Railway Station) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।दरअसल यहां अमरावती एक्सप्रेस में आग (Amravati Express caught fire) लगने कि जानकारी मिली है । मिली जानकारी के मुताबिक, दादर रेलवे स्टेशन पर अमरावती एक्सप्रेस में मामूली आग लग गई। चलती ट्रेन से अचानक ब्रेक से धुआं निकलने लगा इस वजह से सावधानी बरतते हुए यात्रियों को तुरंत ट्रेन के डिब्बों से नीचे उतार दिया गया। इस बारे मे अधिक जानकारी यह है कि मामूली सी लगी इस आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और ट्रेन रवाना हो गई ।
इस घटना में जैसे ही बी9 कोच से धुआं निकलते देखा गया तो सिस्टम सक्रिय हो गया और जल्द ही आग लगने की स्थिति पर काबू पाया है ।
वहीं महाराष्ट्र के नेरुल से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है ।दरअसल यहां बस में बम होने की धमकी एक मेल द्वारा मिली है । जैसे ही यह धमकी मिली तो बीडीडीएस टीम द्वारा 6 बसों का निरीक्षण किया गया ।अफवाह थी कि नेरुल से मुलुंड पश्चिम के महाराणा प्रताप चौक बस डिपो आ रही बस नंबर 512 में बम है ।
इस बारे मे अधिक जानकारी यह है वडाला बस डिपो में कंट्रोल पर मेल आया था ।फिर सावधानी बरतते हुए ।पुलिस और बीडीडीएस टीम द्वारा कुल 6 बसों का निरीक्षण किया गया । जांच करने पर पता चला कि मेल में दी गई धमकी अफवाह थी । आपको बता दें कि धमकी भरा मेल शुक्रवार को आया। आये दिन इस तरह की धमकियां सामने आती है ।

Related articles

जालना जिले की प्रभारी बनीं पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे को जालना जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। इस जिम्मेदारी के तहत वे जिले...

प्रयागराज महाकुंभ में आग की घटना कितनी भयानक थी? ड्रोन शॉट देखकर अंदाजा लगाइए

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में रविवार को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि आग की...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में उत्साहपूर्ण स्वागत

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके...

बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती पर रक्तदान शिविर संपन्न

वसई : हिंदूहृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना वसई तालुका और शिवसेना वसई...